ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

अमृतसर (पंजाब): नाभा जेल में डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिटटू की हत्या के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं बठिंडा के सलाबतपुरा स्थित डेरा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की एक कंपनी को तैनात कर दिया गया। वहीं पूरे जिले में पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर हर वाहन की चेकिंग की गई। आईजी एमएफ फारूकी ने बताया कि उक्त घटनाक्रम के बाद पूरे जिले में डेरा से संबंधित सभी नाम चर्चा घरों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई और सलाबतपुरा में बीएसएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया।

आईजी ने बताया कि उनकी तरफ से तीन बीएसएफ की कंपनियों की मांग रखी गई है। दो कंपनियां बठिंडा एवं मानसा में आ चुकी है। तीसरी कंपनी को मुक्तसर के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 2007 में डेरा समर्थकों ने बठिंडा एवं मानसा से ही हंगामे की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से बीएसएफ कंपनियों को बुलाया गया है। इस के अलावा पूरे जिले में पंजाब पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर हर वाहन की चेकिंग की जा रही है।

चंडीगढ़: लुधियाना जिले के गांव सहारन माजरा के हरजीत सिंह की फर्जी एनकाउंटर में हत्या के दोषी चार पुलिसकर्मियों की सजा पंजाब के राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर ने माफ कर दी है। इसकी सिफारिश पंजाब के डीजीपी और एडीजीपी जेल द्वारा राज्यपाल से की गई थी। पंजाब के प्रमुख सचिव जेल कृपा शंकर सरोज ने गत 11 जून को चारों दोषी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग पत्र जारी कर राज्यपाल बीपी बदनौर द्वारा सजा माफ करने के बारे में जानकारी दी है।

इन चारों को दिसंबर 2014 में स्पेशल जज सीबीआई कम एडिशनल सेशन जज पटियाला द्वारा उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई थी। चारों दोषियों ने इस फैसले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर फैसला लंबित है। इन कैदियों ने 3 जनवरी, 2017 तक 2 साल 1 महीना 3 दिन की असल सजा काट ली। इस पर डीजीपी और एडीजीपी (जेल) की सिफारिश और उनके द्वारा पेश तथ्यों के आधार पर राज्यपाल बदनौर ने संविधान के अनुच्छेद 161 में दिए अधिकार का उपयोग करते हुए उनके मामले पर हमदर्दी से विचार करने के बाद सजा माफ कर दी।

चंडीगढ़: फिल्म अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल से हालिया लोकसभा चुनाव में अपने खर्च का ब्योरा देने को कहा गया है क्योंकि पता लगा कि उनका चुनावी खर्च 70 लाख रुपये की वैधानिक सीमा से अधिक था। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त विपुल उज्ज्वल ने देओल को अपने चुनाव खर्च खाते का ब्योरा देने के लिए नोटिस जारी किया। उज्ज्वल ने कहा, ‘‘पता लगा कि उनका चुनावी खर्च 70 लाख रुपये से अधिक था।’’

देओल ने गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से हराया था। उज्ज्वल ने चुनाव खर्च के आंकड़े पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक गणना के अनुसार, देओल का चुनावी खर्च 86 लाख रुपये पाया गया। उज्ज्वल ने कहा कि देओल के चुनाव खर्च की राशि ‘‘अंतिम’’ आंकड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि देओल को खातों का वास्तविक ब्योरा पेश करने के लिए नोटिस जारी किया है।

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने भारतीय तीर्थयात्रियों को पाक द्वारा वीजा देने से इनकार करने पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। मूल नानक शाही कैलेंडर के अनुसार 16 जून को पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व को मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले 130 श्रद्धालुओं के जत्थे को अटारी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। अटारी रेलवे स्टेशन मास्टर को इन श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजने के बारे में कोई भी क्लीयरेंस नहीं मिली। जिस कारण इन श्रद्धालुओं को लेने पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन से अटारी आने वाली स्पेशल गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

अटारी स्टेशन पर गाड़ी न पहुंचने के विरोध में पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं ने केंद्र व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरुद्ध नारेबाजी की। शहीदी पर्व के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति न मिलने के विरोध में श्रद्धालु अटारी रेलवे स्टेशन के बाहर लेट गए। कई घंटे इंतजार के बाद सभी श्रद्धालु लौट गए। पाकिस्तान जाने के लिए पंजाब के अलग-अलग गांव, कस्बों और शहरों से श्रद्धालु सुबह सात बजे अटारी स्टेशन पहुंचने शुरू हो गए थे। स्टेशन स्टाफ ने यहां न तो पानी का प्रबंध कर रखा था और न ही एसजीपीसी की तरफ से लंगर की व्यवस्था थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख