ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मची खींचतान के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर राज्य में कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा है कि सभी मंत्रियों और विधायकों को कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी दी गई है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के टिकट न मिलने के पीछे सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी को जिम्मेदार बताने वाले बयान को भी उन्होंने खारिज किया है।

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उन्हें अमृतसर या बठिंडा सीट से कांग्रेस की टिकट की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। साथ ही सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कौर को टिकट नहीं मिलने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि टिकट बंटवारे का काम दिल्ली में कांग्रेस के आला कमान ने किया था और उन्होंने पवन कुमार बंसल को चुना।

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कुछ दिन पहले दिए गए बयान का यह कहते हुए समर्थन किया कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी। नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगा कर विवाद खड़ा कर दिया था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी पत्नी के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी। यही मेरा जवाब है।

हालांकि मुख्यमंत्री ने पटियाला में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अमृतसर या बठिंडा सीट से कांग्रेस की टिकट की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। साथ ही सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कौर को टिकट नहीं मिलने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि टिकट बंटवारे का काम दिल्ली में कांग्रेस के आला कमान ने किया था और उन्होंने पवन कुमार बंसल को चुना।

बुढलाडा/मानसा (पंजाब): आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैप्टन और बादल परिवार पर मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। बठिंडा से आप की उम्मीदवार प्रो. बलजिंदर कौर के हक में रोड शो के दौरान बुढलाडा में केजरीवाल ने कहा कि बादल और कैप्टन ने समझौता किया है कि ‘तुम मेरी पत्नी को बठिंडा से जिताओ, मैं तुम्हारी पत्नी को पटियाला से जिताऊंगा’।

उन्होंने कहा कि हरसिमरत बादल दिल्ली और राजा वड़िंग श्री मुक्तसर साहिब रहते हैं। आपको अपने काम करवाने के लिए दिल्ली या श्री मुक्तसर साहिब जाना पड़ेगा। इसे देखते हुए अपने इलाके की बेटी प्रो. बलजिंदर कौर को जिताओ। केजरीवाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि यह लोग उनकी जान के दुश्मन हैं क्योंकि केजरीवाल पैसा नहीं खाता, स्कूलों, अस्पतालों, पानी, सीवरेज और सस्ती बिजली व किसानों को स्वामीनाथन की रिपोर्ट मुताबिक फसलों के लाभदायक दाम दे रहा है।

खन्ना (पंजाब): वर्ष 1984 के दंगों पर सैम पित्रौदा की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा लगातार कांग्रेस पर निशाना साधे जाने के बीच पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें (पित्रौदा) अपने आप पर शर्म आनी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। गांधी यहां फतेहगढ़ साहिब (आरक्षित सीट) पर शिअद के डी एस गुरू के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

पंजाब के फतेहगढ़ में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "सैम पित्रोदा ने 1984 दंगों के बारे में जो कहा वो बिल्कुल गलत है और उन्हें इस बात के लिए राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। मैंने उन्हें फोन पर यह बताया। मैंने उनसे कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वो पूरी तरह से गलत था। उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।" 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक सवाल के जवाब में पित्रोदा ने बीते 9 मई को कहा था कि अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए। 84 में जो हुआ, वो हुआ। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख