ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

चंडीगढ़: पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना पर अब मंत्री नवजोत सिद्धू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समस्या का हल निकलेगा, गालियों से नहीं। इसका परमानेंट समाधान करना होगा, आखिर कब तक हमारे जवान इस तरह शहीद होते रहेंगे। सिद्धू ने कहा कि इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा होनी चाहिए। इस हमले की तह तक जाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। यह बेहद दर्दनाक और खौफनाक हादसा है, जिसने भारत देश को हिलाकर रख दिया है। झकझोर दिया है भारतीय जनता को इस निदंनीय घटना ने।

सिद्धू ने कहा कि पुलवामा में जो हमला हुआ है, वह बेहद कायरतापूर्ण हरकत है। उसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता। उनकी कोई जात नहीं होती। सीएम ने कमर बाजवा को दी चुनौती सिद्धू ने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और पूरे दिन के लिये सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया। बृहस्पतिवार को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं। सभी विधायकों ने सदन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।

प्रस्ताव पेश कर सदन की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब बहुत हो गया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "यह उन्हें सबक सिखाने का समय है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात करते हैं और सेना प्रमुख युद्ध की बात करते हैं।"

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक चौकी को आव्रजन केंद्र के रूप में प्राधिकृत किया। यह चौकी अब करतारपुर के लिए निकास और प्रवेश बिंदु के तौर पर काम करेगी। मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ कोई भी व्यक्ति इस चौकी के जरिये करतारपुर में प्रवेश या निकास कर सकता है।

पिछले साल 26 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। वहीं, दो दिन बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरोवल में कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। करतारपुर कॉरिडोर इस साल तक पूरा होने की उम्मीद है।

फरीदकोट: पंजाब के एक पूर्व पुलिस अधिकारी चरणजीत सिंह शर्मा को 2015 के फरीदकोट में बेहबल कलान पुलिस फायरिंग के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया हैं। इस फायरिंग में दो लोग मारे गए थे। चरणजीत को पंजाब पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने होशियारपुर में उनके आवास से करीब 150 किलोमीटर दूर गिरफ्तार किया। अब उनसे अमृतसर में पूछताछ चल रही है।

इनका नाम मामले में नामजद किया गया था, लेकिन वे कई बार समन भेजे जाने के बाद भी पेश नहीं हो रहे थे। फिर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसे खारिज कर दिया गया और तीनों अफसरों को पूछताछ के लिए 29 जनवरी को पेश होने को कहा। इस पेशी से पहले ही पुलिस ने पूर्व एसएसपी को उठा लिया। मामले में नामजद अधिकारियों में शामिल तत्कालीन एसएसपी मोगा चरनजीत शर्मा, एसपी फाजिल्का बिक्रमजीत सिंह और एसएचओ बाजाखाना अमरजीत कुलार शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख