ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा ने बुधवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जिसमें जालियांवाला बाग नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार से मांफी मांगने की मांग की गई है। संसदीय मामलों के मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने प्रस्ताव पेश किया और सभी राजनीतिक दलों ने पार्टी लाइन से हटकर इसका समर्थन किया। प्रस्ताव में कहा गया, भारत में ब्रिटेन के औपनिवेशिक शासनकाल की सबसे भयानक यादों में से एक 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में बेगुनाह प्रदर्शनकारियों का त्रासद नरसंहार है। दमनकारी रोलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण स्थानीय प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शर्मनाक सैन्य कार्रवाई की गई जिसकी संपूर्ण दुनियाभर द्वारा निंदा की गई थी।

प्रस्ताव में कहा गया, बहरहाल, इसकी उचित स्वीकृति केवल ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत के लोगों से औपचारिक माफी ही हो सकती है, क्योंकि हम इस महान त्रासदी की शताब्दी मनाने जा रहे हैं। प्रस्ताव में कहा गया, यह सदन सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार से इस मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाने की अनुशंसा करता है कि वह ब्रिटिश सरकार पर अमृतसर के जलियांवाला बाग में निर्दोष लोगों के नरसंहार के लिए माफी मांगने के दबाव बनाए।

अमृतसर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भारत के हितों से ज्यादा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चिंतित हैं। पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसा लगता है कि सिद्धू के लिए दोस्ती पहले है और देश बाद में।

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर उठते सवालों के बीच सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों के कृत्य के लिए पूरे देश पर आरोप नहीं लगाया जा सकता। गौरतलब है कि पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि कुछ लोगों की करतूत की वजह से किसी एक देश को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है।

पटियाला: पुलवामा हमले में अपने मुल्क की संलिप्तता के सबूत मांगने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर बरसते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि बहावलपुर में बैठकर जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर ने हमले की पूरी साजिश रची है। एक ट्वीट में सिंह ने खान से पूछा कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को लेकर सबूत मुहैया कराने के बावजूद पाकिस्तान ने इस हमले के अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है।

सिंह ने ट्वीट किया, ''प्रिय इमरान खान आप के पास जैश-(ए-मोहम्मद) का प्रमुख मसूद अज़हर है जो बहावलपुर में बैठा है और उसने आईएसआई की मदद से हमले की साजिश रची। जाइए और उसे वहां से पकड़िए। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो हमें बता दें, हम यह आपके लिए कर देंगे।" उन्होंने कहा, '' वैसे मुंबई के 26/11 हमले के सबूतों को लेकर क्या किया गया है। यह वो वक्त है जब कथनी और करनी एक हो। सिंह ने हैरानी जताई कि क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री चाहते हैं कि नयी दिल्ली मृत सीआरपीएफ जवानों के शवों को 'कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के तौर पर पाकिस्तान भेजे।

चंड़ीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सोमवार को राज्य का वित्त वर्ष 2019-20 के लिये कुल 1,58,493 करोड़ रुपये के खर्च का बजट पेश किया। बजट में नये वित्त वर्ष के दौरान किसी भी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण और शहरी ढांचागत सुविधाओं पर जोर दिया गया है। इन क्षेत्रों के लिये बजट आबंटन में 9 से लेकर 36 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है।

बजट की खास बातें

* राज्य पर 2019- 20 के दौरान कुल बकाया कर्ज 2,29,612 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है जो कि 2018-19 के संशोधित अनुमान में 2,12,276 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्री ने बढ़ते कर्ज के लिये पूर्ववर्ती अकाली दल-भाजपा सरकार के राजकोषीय मामलों में गैर-जिम्मेदाराना रवैये को जिम्मेदार ठहराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख