ताज़ा खबरें
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव साल 2027 में होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू कर रही है। इस बीच गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड करने पहुंची। इसको लेकर दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया पोस्ट में आतिशी ने लिखा, "आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई! गुजरात में आप ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।"

'सीबीआई रेड कोई इत्तेफाक नहीं': मनीष सिसोदिया

वहीं, मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया, "गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड!

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली में भी ईडी कार्यालय पर कूच करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय 24 अकबर रोड़ पंहुचकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी अगर यह सोचते हैं कि वे हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को डरा लेंगे तो उनकी भूल है। हमारा एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी समझता है। हम हर वो चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं जिसके तहत अपने संविधान को मजबूत रख सके और उसकी रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात ऐसे हैं जिसमें यदि कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो तानाशाह भाजपा सरकार द्वारा उसे हर तरह से दबाने का प्रयास किया जाता है।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसु) अध्यक्ष रौनक खत्री मंगलवार को गोबर से भरे बैग लेकर लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल के कार्यालय पहुंचे और कहा कि, 'मैडम जी कमरे को ठंडा करने के लिए गोबर से क्लासरूम की लिपाई की है, ऐसे में उनके कार्यालय की भी गोबर से लिपाई होनी चाहिए और एसी निकाल देना चाहिए....'

इस बाबत रौनक खत्री ने मंगलवार सुबह एक वीडियो शेयर कर अपने इस कदम की जानकारी थी। उन्होंने कहा था, "कुछ दिन पहले आप सभी ने लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्राचार्या का वो ऐतिहासिक वीडियो देखा होगा, जिसमें वो कक्षा में गोबर लीपती नज़र आई थीं! अब इस क्रांतिकारी पहल को आगे बढ़ाते हुए, मैं अपने साथियों के साथ गोबर लेकर मैडम के ऑफिस जाऊँगा और उनके प्राचार्य कक्ष को लीपने में पूरी मदद करूँगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि मैडम अब अपने कक्ष से AC हटवाकर छात्रों को सौंपेंगी, और गोबर से लीपे हुए इस आधुनिक व प्राकृतिक ठंडे वातावरण में कॉलेज का संचालन करेंगी!"

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता सूरजभान चौहान के मानहानि मामले में रिवीजन याचिका शनिवार को खारिज कर दी। यह याचिका आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दायर की गई थी। चौहान ने अदालत के पहले के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी शिकायत को खारिज कर दिया गया था।

बीजेपी नेता ने दायर की थी याचिका

सौरभ भारद्वाज और संजय चौहान के खिलाफ सूरजभान चौहान ने सितंबर 2018 में मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि 20 सितंबर 2018 को सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एक व्यक्ति, संतोष कुमार गुप्ता, ने सूरजभान चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि, चौहान का कहना था कि उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी और यह बयान झूठा और मानहानिकारक था। इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने यह भी तर्क दिया कि संतोष कुमार गुप्ता की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख