ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को यहां कहा कि मोदी सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए ‘गुमनाम नायकों’ और ऐसे लोगों को चुना जिनके योगदान को अबतक मान्यता नहीं मिली थी। स्वर्ण भारत ट्रस्ट (एसबीटी) के हैदराबाद खंड द्वारा तेलंगाना से पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसे ‘गुमनाम नायकों’ को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना जो अपने अपने क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘गुमनाम नायकों और ऐसे लोगों की पहचान जिन्हें अब तक मान्यता नहीं मिली थी। इस साल के पद्म पुरस्कारों की सूची की खासियत है।’ समारोह में वेंकैया नायडू के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी मौजूद थे। रूडी ने कहा कि यह देश के इतिहास में पहला मौका है जब पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए ‘भारत’ की प्रतिभा की पहचान की गई, पहले ये पुरस्कार ‘दिल्ली तक सीमित’ थे।

हैदराबाद: भाजपा ने आज (गुरूवार) तेलंगाना में मुस्लिमों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि यह प्रस्ताव असंवैधानिक है और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति है। तेलंगाना भाजपा के अधिकारिक प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बयान को दोहराते हुए कहा, ‘उनकी सरकार मुस्लिमों को 12 प्रतिशत आरक्षण देगी जो न सिर्फ बिल्कुल झूठ है बल्कि यह असंवैधानिक और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति भी है।’ मुख्यमंत्री ने कल विधानसभा में बताया कि बजट सत्र में एक बिल पेश किया जाएगा जिसमें मुस्लिमों में पिछड़े वर्गों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होगा। चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का यह मुख्य चुनावी वादा था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उनकी सरकार ने मुस्लिमों को यह आरक्षण देने का फैसला धार्मिक आधार पर नहीं बल्कि उसके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर किया है। कृष्ण सागर राव ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर आसीन मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा मुस्लिम वोटों को रिझाने के लिए इस तरह के प्रस्ताव का भाजपा ने पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित आरक्षण सीमा का कोई उल्लंघन नहीं कर सकता है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि उच्चतम न्यायालय किसी धर्म आधारित आरक्षणों के बिल्कुल खिलाफ है।

हैदराबाद: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि शिक्षा देश प्रेम और व्यक्त्तिव विकास के मूल्यों को देने वाली चाहिए और देश के बारे में खराब बोलना अच्छी शिक्षा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वह (व्यक्त्तिव विकास) बहुत अहम पहलू है। मुझे तब बहुत ताज्जुब हुआ जब (एक कार्यक्रम में) महिलाएं एवं लड़कियां खड़ी हुईं और ‘वंदे मातरम’ कहनें लगीं। मुझे खुशी हुई। क्योंकि ‘वंदे मातरम’ राष्ट्र की भावना का पहला संकेत देता है।’ पर्रिकर ने कहा, ‘जब कुछ गलत होता है यहां तक कि कश्मीर में भी तो आप को बुरा लगता है। जब कुछ अच्छा होता है, तो आप प्रफुल्लित महसूस करते हैं। देश को इस पहलू की भी जरूरत है। अन्यथा आपके पास ऐसे लोग भी हैं जो विश्वविद्यालयों में देश के बारे में खराब बोलते हैं। मैं उसे वास्तव में अच्छी शिक्षा नहीं समझता हूं।’ पर्रिकर स्वर्ण भारत ट्रस्ट की हैदराबाद इकाई के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस न्यास को केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू के परिवार के सदस्य और अन्य चलाते हैं। कौशल विकास की अहमियत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी की तलाश करने वाले कई लोगों को रोजगार नहीं मिलता है क्योंकि उनके पास जरूरी हुनर नहीं हेाता है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘ज्यादातर वक्त मैं देखता हूं कि नौकरियों की कमी नहीं है। बेरोजगार युवकों की भी कमी नहीं है। फिर क्या नहीं है? कड़ी नहीं है। बुनियादी तौर पर बेरोजगारों के पास मौजूदा संभावित नौकरी में काम करने के लिए ज्ञान या हुनर नहीं होता है।’

हैदराबाद: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दक्षिण में अपने वार्षिक प्रवास के तहत दस दिन के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे। राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने हाकिमपेट एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति की अगवानी की। मुखर्जी यहां राष्ट्रपति निलयम में ठहरेंगे जो 1860 में निजाम शासन के समय में बनाया गया महल है। अब इस 90 एकड़ में फैले परिसर में छुट्टियों के दौरान राष्ट्रपति ठहरते हैं। राष्ट्रपति कल सिकंद्राबाद में आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। वह फेडरेशन ऑफ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के शताब्दी समारोहों को भी संबोधित करेंगे। वह 24 दिसंबर को यहां महिला दक्षता समिति और बंसीलाल मालानी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले दिन वह बेंगलूरू जाएंगे और निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 89वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति 26 दिसंबर को यहां मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और 29 दिसंबर को तिरवनंतपुरम में भारतीय इतिहास कांग्रेस के 77वें सत्र का शुभारंभ करेंगे। वह मैसूरू भी जाएंगे जहां भारत स्काउट और गाइड्स के 17वें अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख