जम्मू: जम्मू रेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोटों में 6 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कैसे हुए?
पुलिस के मुताबिक जिस जगह धमाके हुए हैं, वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं। पहली नजर में यह धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए लगते हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी पक्के तौर पर धमाके की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर जांच में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी गाड़ियों में आईईडी लगाकर धमाका किया गया है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है और इसके कारण यहां हाई अलर्ट है। यात्रा वर्तमान में जम्मू से 60 किमी से अधिक दूर चडवाल में विराम पर है। गांधी की यात्रा कल जम्मू और कश्मीर के हिस्से में शुरू हुई और 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने वाली है।
मार्च में भाग लेने वालों के लिए आज विश्राम का दिन है और यह कल जम्मू की ओर फिर से शुरू होगी।