जम्मू: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक एक जून के शुरुआती घंटों में, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी दी।
इसके बावजूद घुसपैठिया सीमा पर बाड़ लगाने की ओर बढ़ता रहा। नतीजतन जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया। शव अभी भी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पड़ा हुआ है।
जम्मू बीएसएफ के पीआरओ ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों ने आज तड़के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए एक व्यक्ति को देखा। सैनिकों ने उसे चेतावनी दी लेकिन घुसपैठिया सीमा पर लगी बाड़ की ओर लगातार बढ़ता रहा। इस पर जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया।
फिलहाल इस घटना के और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।