ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के सूरत में बुधवार को दो कथित आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाए। इससे राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नया सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है।

राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इसमें से एक कथित आतंकी उस अस्पताल में काम करता था, जिससे अहमद पटेल जुड़े रहे हैं।

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की है कि वो अहमद पटेल से इस्तीफा लें। अहमद पटेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति न करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आतंकवाद से लड़ते वक्त गुजरात के शांतिप्रिय लोगों को न बांटें।

वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता पर लगे आरोपों का जवाव देते हुए इसे बेबुनियाद करार दिया है।

दाहोद: गुजरात के दाहोद में एक शख्स की मौत के बाद हिंसा भड़क गई और गुस्साए गांववालों ने गुरूवार शाम पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी को जला दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल बताये जाते हैं।

दाहोद के गर्बदा तालुका के चिवाकोटा गांव में यह हिंसा तब भड़की, जब चोरी के एक आरोपी के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उसकी मौत हो गई।

गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाश के भाई को पीट-पीट कर मारा और रास्ते में छोड़कर चले गये जिसके थोड़ी देर के बाद वो शख्स मर गया। गुस्साए गांव वालों ने कल शाम पुलिस स्टेशन पर हमला किया और पुलिस की गाड़ी को जला दिया।

गांव वालों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस फायरिंग से हुई है। गांववालों का पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का आरोप है। गांववालों का आरोप है कि पुलिस ने एफ़आईआर करने से मना कर दिया।

विसनगर: पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में गैरजमानती वारंट जारी हुआ था।

विसनगर सेशन कोर्ट ने हार्दिक पटेल, लालजी पटेल और अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। हार्दिक पहले कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, लेकिन गुरुवार को वह पेश हुए। उन्हें 5000 के मुचलके पर जमानत मिली है।

हार्दिक पटेल पर साल 2015 के पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ का केस चल रहा है।

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, शाम कार्यक्रम की निरंतरता है। हमारा वारंट रद्द कर दिया गया है। सत्यमेव जयते। हार्दिक पटेल ने यह ट्वीट गुजराती में किया।

अहमदाबाद: पिछले महीने ‘जन विकल्प’ में शामिल होते वक्त गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया था कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने हालांकि इस संभावना से इनकार नहीं किया कि अगर मोर्चा चुनावों में बहुमत पाता है तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे।

कांग्रेस के पूर्व नेता शंकरसिंह वाघेला ने बुधवार को कहा कि उनका नया राजनीतिक मोर्चा गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उनका मोर्चा राजस्थान स्थित एक पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगा। दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिये नौ और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

वाघेला के मुताबिक "ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस’ पार्टी एक साल पहले जयपुर में पंजीकृत कराई गई थी और उसे ‘ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया गया था।

उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने उनके मोर्चे ‘जन विकल्प’ को चुनाव चिह्न देने पर सहमति जताई है। वाघेला ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से चुनाव लड़ने के लिए चिह्न की मांग की है लेकिन अब इसमें काफी देर हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख