ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

गांधीनगर: गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी राज्य में इस साल दिसंबर में होने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सुशासन का शंखनाद कर दिया है और पार्टी की लडाई विभाजनकारी और अवसरवादी ताकतों से हैं। यादव ने यह भी दावा किया कि विपक्षी कांग्रेस की जमीन गुजरात में पूरी तरह खिसक चुकी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए विकास ही मुद्दा है और 1995 में गुजरात में अपने शासन की शुरूआत से लेकर अब तक हुए विकास की कड़ी मिला कर यह जनता के समक्ष पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं सकारात्मकता फैलाते हैं।

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकरीब चार सप्ताह के भीतर चौथी बार सोमवार को फिर गुजरात दौरे पर पहुंचे।  गांधीनगर में भाजपा के 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें जेल भेजने के लिए षड्यंत्र रचा गया। प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें जेल भेजने से पहले अमित शाह को जेल भेजा गया।

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव विकासवाद और वंशवाद के बीच की लड़ाई है, विकास की राजनीति परिवार के शासन को पराजित करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात में विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है। 

 पीएम मोदी ने कहा कि नेहरु-गांधी परिवार गुजरात और गुजरातियों को नापसंद करता है। इस पार्टी और परिवार को गुजरात आंखों में चुभता रहा है। सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ इस पार्टी ने, इस परिवार ने किस तरह का व्यवहार किया, इतिहास इसका गवाह है। मैं इसे दोहरना नहीं चाहता। सरदार पटेल की पुत्री मणिबेन और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के साथ किस प्रकार का व्यवहार इस पार्टी ने किया, यह सभी के सामने है।

राजकोट: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने उस मीडिया रिपोर्ट को लेकर जांच की मांग की है जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय की कंपनी के टर्नओवर में भारी इजाफा हुआ।

भाजपा और जय शाह ने मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि यह रिपोर्ट ‘फर्जी, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ है।

वाघेला ने कहा, ‘‘मैं निजी आरोपों में विश्वास नहीं करता, लेकिन जब रिपोर्ट में उनकी (कारोबारी सौदों में जय शाह की) भूमिका की बात की गई है तो उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए।’’

‘पद्मावती’ फिल्म के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में क्षत्रिय नेता वाघेला ने कहा कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को इतिहास के साथ ‘छेड़छाड़’ नहीं करना चाहिए।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए धुआंधार प्रचार शुरू कर चुके कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ताबड़तोड़ बयानों से हैरान कर दिया है। भाजपा के प्रवक्ताओं की फौज भी अभी तक उनके बयानों की काट ढूंढ नहीं पाई है और सोशल मीडिया पर भी राहुल के बयान छाए हैं।

हालांकि अभी तक पीएम मोदी की ओर से राहुल के इन बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है और निश्चित तौर पर चुनावी सभाओं में इन बयानों पर देंगे। इससे पहले चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचता कि राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे डाला जिस पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या राहुल गांधी ने अपने ही पाले में गोल मार दिया है।

दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात में अपने चुनाव अभियान के दूसरे दिन यहां विद्यार्थियों की एक सभा में कहा ' भाजपा की सोच है कि जब तक महिलाएं शांत हैं, तब तक वे अच्छी हैं लेकिन जब वे बोलने लगती हैं तब वह (भाजपा) उनका मुंह बंद करने की कोशिश करती है।'

इसके बाद उन्होंने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में कहा, 'उनका (भाजपा) संगठन आरएसएस है। आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं। क्या आपने कभी किसी महिला को शाखा में शॉट्स में देखा है?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख