ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

मेहसाना: विसनगर की एक अदालत ने 2015 में पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान भाजपा के एक विधायक के कायार्लय में तोड़फोड़ करने के मामले में लगातार दूसरी बार अपने समक्ष पेश ना होने पर आज (बुधवार) आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी का गैरजमानती वारंट जारी कर दिया।

विसनगर सत्र अदालत के न्यायाधीश वी पी अग्रवाल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल, सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के संयोजक लालजी पटेल और पांच अन्य के खिलाफ वारंट जारी किया। हार्दिक पटेल और अन्य पर जुलाई, 2015 में विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल के कायार्लय में तोड़फोड़ करने का आरोप है। इन लोगों को पूर्व में मामले में जमानत मिल गई थी।

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता ने अपने वकील राजेंद्र पटेल के जरिए, व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग से जुड़ी याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने का फैसला किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए के जोती ने आज राज्य विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि गुजरात की 182 सीटों के लिये पहले चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा। जोती ने बताया कि गुजरात में दोनों चरणों के मतदान के बाद 18 दिसंबर को मतगणना होगी।

निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही होगी। इसके साथ ही राज्य के कुल 33 जिलों में से 19 जिलों में होने वाले पहले चरण के मतदान से जुड़ी 89 सीटों के लिये उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में शेष 93 सीटों पर चुनाव के लिये 20 नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। आयोग द्वारा आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।

जोती ने बताया कि गुजरात में दोनों चरणों के मतदान के लिये कुल 50128 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, इन पर राज्य के 4.33 करोड़ मतदाता वीवीपेट युक्त ईवीएम के जरिये मतदान कर सकेंगे।

अहमदाबाद: पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को कहा कि वह गुजरात में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन करेंगे। वह राहुल गांधी से 1 से 3 नवंबर के बीच मिल सकते हैं। उत्तरी गुजरात के मंडल में एक रैली को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, ‘लेकिन धीरज रखें, तुरंत कांग्रेस को समर्थन नहीं दें।’ पटेल यहां दो घंटे देरी से पहुंचे।

उन्होंने स्वीकार किया कि वह अहमदाबाद के उस आलीशान होटल में उस वक्त मौजूद थे, जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी वहां ठहरे थे। लेकिन वह गांधी से नहीं मिले और इस बारे में अटकलें चलती रहीं। पटेल पाटीदार समुदाय के हालिया ज्वलंत आरक्षण आंदोलन के नेता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात की बात तय थी जिसमें एक रोड शो और उत्तर गुजरात में संयुक्त जनसभा भी शामिल है। 24 वर्षीय नेता ने कहा कि कांग्रेस से निमंत्रण मिलने के बाद वह उम्मेद होटल में गए। वहां कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत से मिला।

गांधीनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तीन दिन के गुजरात दौरे पर गांधीनगर पहुंचे। राहुल गांधी ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की गुजरात नवसृजन जनादेश रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि अल्पेश ठाकोर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में समाज के हर वर्ग का एक आंदोलन चल रहा है।

राहुल गांधी ने कहा की गुजरात में बस 5-10 उद्योगपतियों की सरकार है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी का मेक इन इंडिया फेल हुआ है। रोज 30 हजार नौजवान रोजगार ढूंढने निकलते है। मोदी 24 घंटे में सिर्फ 450 को रोजगार दे रहे है।

राहुल गांधी ने यहां पाटीदार नेताओं को खरीदने के आरोपों पर भी भाजपा पर वार किया। राहुल गांधी ने कहा कि पैसे गुजरात की आवाज को खरीदा नहीं जा सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में शिक्षा कुछ लोगों के हाथों में दे दी है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख