ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

अहमदाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के करमसद से आज (रविवार) 'गुजरात गौरव यात्रा' की शुरूआत की। गौरतलब है कि करमसद लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पलेट का जन्म स्थान है। यहीं से शाह ने 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। गुजरात गौरव यात्रा 1 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।

इस दौरान कुल 138 जन सभाओं को संबोधित किया जाएगा। यात्रा के दो रूट होंगे। इनमें से एक रूट को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल लीड करेंगे, जबकि दूसरे रूट को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष वघानी लीड करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रैलियों में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टी के गुजरात प्रभारी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इस यात्रा का समापन अहमदाबाद में होगा, जहां समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह हिस्सा लेंगे। शाह ने ट्वीट किया है, सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से आज भाजपा की विकास यात्रा गुजरात गौरव यात्रा प्रारंभ हो गई ।

नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा में शनिवार को 300 से भी ज्यादा दलितों ने बौद्ध धर्म को स्वीकार कर लिया। सभी लोगों ने अशोक विजय दशमी और धम्म चक्र परिवर्तन दिवस के दिन बौद्ध धर्म को अपनाया है। सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध जीतने के दसवें दिन मनाए जाने के कारण इसे 'अशोक विजयदशमी' कहा जाता है। इसी दिन सम्राट अशोक ने अहिंसा का संकल्प लेकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी।

गुजरात बौद्ध अकादमी के सचिव रमेश बांकर ने कहा, 'संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 200 दलितों ने बौद्ध धर्म में दीक्षा ली, इनमें 50 महिलाएं भी शामिल हैं। कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के बौद्ध धर्म के प्रमुख ने दीक्षा दी।'

आपको बता दें कि भगवान बुद्ध ने परिनिर्वाण प्राप्त करने के लिए कुशीनगर में ही अपने शरीर का त्याग किया था। कार्यक्रम के संयोजक मधुसूदन रोहित ने बताया कि वडोदरा में एक कार्यक्रम में 100 से अधिक दलितों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। इन सभी को पोरबंदर के एक बौद्ध भिक्षु ने दीक्षा दी। बीएसपी के क्षेत्रीय संयोजक रोहित ने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे कोई खास संगठन नहीं था। 100 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रूप से अपना धर्मांतरण किया।

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने आज कहा कि वह एक रोड शो करने के बाद दो अक्तूबर को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आप ने हाल में जमीनी स्थिति के आकलन के लिए विधानसभा की 182 सीटों में से 21 क्षेत्रों में बैठकें की। कुल 125 लोगों ने इन 21 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की।

विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की मंजूरी मिलने के बाद दो अक्तूबर को इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले शहर में एक रोड शो भी किया जाएगा। रोड शो के साथ गुजरात में आप के चुनाव प्रभार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। 22 किलोमीटर लंबा यह रोड शो नरोदा से शुरू होकर आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खत्म होगा।

गांधीनगर: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान सभी 50128 मतदान केंद्रों पर वोटर वेरियेफेयेबल पेपर आडिॅट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वाइन ने संवाददाताओं से कहा कि गोवा के बाद गुजरात दूसरा राज्य होगा जहां विधानसभा चुनावों में वीवीपीएटी प्रणाली का इस्तेमाल होगा।

गुजरात के मतदाता वीवीपीएटी से परिचित नहीं हैं इसलिए चुनाव आयोग वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। स्वाइन ने कहा, 'आगामी विधानसभा चुनावों में हम वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल करेंगे। ये मशीन सभी 50 हजार 128 मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगी। हम सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाएंगे, राजनीतिक दलों और प्रेस के सदस्यों को प्रस्तुति देंगे।'

उन्होंने कहा, 'सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में मतदाताओं के लिए हम एक वाहन में मतदान केंद्र लगाकर उनके समक्ष प्रस्तुति देंगे।' उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में वीवीपीएटी मशीनों की व्यवस्था करना समस्या नहीं होगी क्योंकि राज्य में काफी संख्या में मशीन आ गई है जबकि शेष खेप जल्द ही पहुंचने वाली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख