ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन दिनों के अपने गुजरात दौरे पर के आख़िरी दिन बिना रुके 15 मिनट में 1000 सीढ़ियां चढ़कर चामुंडा माता के दर्शन किए। सुरेंद्रनगर ज़िले का चामुंडा मंदिर चोटिला में पहाड़ी पर बना हुआ है। गुजरात के द्वारिकाधीश मंदिर से दौरे की शुरुआत करने वाले राहुल ने कल चार मंदिरों में माथा टेका।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के आख़िरी दिन एक चौपाल में महिलाओं से बात की। सुरेंद्र नगर ज़िले में राहुल गांधी से बातचीत में महिलाओं ने महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया। एक महिला ने पूछा कि कांग्रेस ने महिला आरक्षण का जो मुद्दा उठाया है वो आगे रहेगा या नहीं? जिसके जवाब में राहुल ने पूछा कि क्या सिर्फ़ उससे काम हो जाएगा?

इसके बाद राहुल ने महिलाओं से पूछा कि क्या गुजरात में महिलाएं चुनाव जीतती हैं तो अपने पति से पूछ कर काम करती हैं? और क्या लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा में आरक्षण देने के बाद भी वो ऐसा ही करेंगी? महिलाओं ने नहीं कहकर जवाब दिया। अपने इस दौरे में राहुल गांधी ने गुजरात से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

राजकोट: आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर हैं। जहां उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के विकास के दावे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात सरकार दिल्ली के रिमोट से चल रही है। साथ ही उन्होंने विकास के गुजरात मॉडल पर भी तंज कसे।

राहुल गांधी ने कहा, 'आजकल गुजरात सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है, दिल्ली से चलती है। गुजरात से चलनी चाहिए।' साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात और केंद्र की सरकार किसानों को भूल गई है। राहुल ने सोशल मीडिया कैंपेन 'विकास पागल हो गया' का भी जिक्र किया और लोगों से पूछा कि विकास को क्या हो गया है? जवाब में भीड़ ने गुजराती में कहा 'गाडो थई छो' यानी पागल हो गया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मेक इन इंडिया योजना को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'सरदार पटेल की मूर्ति के पीछे मेड इन चाइना लिखना शर्मनाक है।' राजकोट में पाटिदार के गढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा को आड़े हाथों लिया।

राहुल ने कहा, 'मैं पाटीदार समाज से कहना चाहता हूं, भाजपा के लोगों ने आप पर गोलियां चलाई, ये कांग्रेस का तरीका नहीं है, हम प्यार और भाईचारे से काम करते हैं।'

द्वारका: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (सोमवार) से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। सूबे में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी से लाखों लोगों का कोरबार ठप हो गया, जीएसटी से देश में एक टैक्स नहीं 5 अलग-अलग टैक्स हैं। युवा देश के लिए काम करना चाहता है, लेकिन एनडीए सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है। पूरे देश में किसानों का हाल ऐसा ही है। मोदी सरकार ने नोटबंदी करके किसानों की कमर तोड़ दी है।

वहीं इससे पहले पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके राहुल गांधी का स्वागत किया है। हार्दिक पटेल ने लिखा है कि-कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है।

तीन दिन का है राहुल का सौराष्ट्र का दौरा 

राहुल गांधी सबसे पहले द्वारका में श्री कृष्ण मंदिर गए। द्वारकाधीश के दर्शन के बाद पुरोहित ने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए।

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों के लिए गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे। वह द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रार्थना करने के साथ ही अपने दौरे की शुरआत करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि देवभूमि द्वारका जिले के मीठापुर हवाई पट्टी पर उतरने के बाद वह भगवान कृष्ण के मंदिर में जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा करने के बाद गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत वह सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे।

गोहिल ने कहा, राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय रोड शो की शुरआत द्वारका से करेंगे। वह विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे बातचीत करेंगे। गोहिल ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष इसके बाद जामनगर शहर जाएंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 

26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे। दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। गोहिल ने कहा, वह राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख