ताज़ा खबरें
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों के कर्मचारियों का एक समूह अपने मूल बैंक के साथ प्रस्तावित विलय के खिलाफ शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल पर रहा। कर्मचारियों ने सात जून और 20 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ने शाम में एक बयान जारी कर हड़ताल को पूरी तरह सफल करार दिया और कहा कि एसबीआई प्रबंधन के मनमाने रख के चलते पांचों सहयोगी बैंकों को अखिल भारतीय स्तर की हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा है। बैंक कर्मियों के संगठन ने कहा, ‘हम इस विलय प्रस्ताव का विरोध जारी रखेंगे। यह देश की संपत्तियों को हड़पने की योजना है। हम राजनीतिक दलों को इसमें हमारे साथ जुड़ने का आह्वान करते हैं।’ एसबीआई के पांच सहयोगी बैंक - स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ पटियाला और स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर - हैं। गौरतलब है कि एसबीआई के निदेशक मंडल ने मंगलवार को सहयोगी बैंकों के अधिग्रहण की संभावना के बारे में चर्चा की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख