ताज़ा खबरें
पाकिस्तान से बात होगी,तो आतंकवाद और पीओके पर होगी: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, तनाव के बीच किए गए थे बंद
एसआईए ने कश्मीर में 20 जगह पर मारे छापे, कई स्लीपर सेल गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है। तीसरे चरण के लिए राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग की 16 सीटे हैं। दोपहर तीन बजे तक 56.01% मतदान हुआ है।

पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। पाकिस्तान बॉर्डर के पास वाली सीटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तीसरे चरण के लिए जम्मू संभाग के चार जिलों जम्मू, सांबा, ऊधमपुर और कठुआ और कश्मीर के तीन जिलों बांडीपोरा, बारामुला और कुपवाड़ा जिले की 16 सीटों पर मतदान हो रहा है।

उत्तरी कश्मीर के त्रेहगाम, बुनपोरा और लोनहारी स्थित मतदान केंद्रों में मतदान के लिए आए मतदाता अपने मतदान को लेकर उत्साहित हैं। मतदान केंद्रों में उत्सव जैसा वातावरण है। जिला कुपवाड़ा का त्रेहगाम सोपोर और बारामुला कस्बे की तरह भी बीते 35 वर्ष के दौरान चुनाव बहिष्कार की राजनीति का एक प्रमुख केंद्र रहा है।

कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववाद का जनक कहे जाने वाला आतंकी कमांडर मोहम्मद मकबूल बट भी त्रेहगाम का ही रहने वाला था।

'लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं'

कुपवाड़ा की जिला निर्वाचन अधिकारी आयुषी सुदान ने कहा, "कुपवाड़ा में छह विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है। लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है... दूर-दराज़, सीमावर्ती क्षेत्र और सभी इलाकों के मतदान केंद्र पर ज़रूरी सुविधाएं उपस्थित हैं।"

सत्ता मेरे लिए बहुत छोटी चीज है- इंजीनियर रशीद

अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद ने कहा कि मैं बीजेपी से हाथ क्यों मिलाऊंगा? सत्ता मेरे लिए बहुत छोटी चीज है। मैं एक निर्दलीय विधायक था और मैं किसी भी पार्टी में शामिल होता अगर सत्ता मेरी प्राथमिकता होती तो मैं पीएम मोदी से हाथ मिला लेता। कश्मीर में कई लोग मारे गए हैं मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये हत्याएं रुकें। इंजीनियर रशीद ने कहा कि प्राथमिकता यह है कि नेतृत्व मिलने के बाद कैसे काम करेगा। अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) का लक्ष्य कश्मीर में स्थायी शांति लाना होगा।

शाम तीन बजे तक 56.01% हुआ मतदान, उधमपुर में सबसे ज्यादा पड़े वोट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे तक 56.01% मतदान हुआ।

बांदीपुर-53.09%

बारामुल्ला-46.09%

जम्मू-56.74%

कठुआ-62.43%

कुपवाड़ा-52.98%

सांबा-63.24%

उधमपुर-64.43%

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख