ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

ब्रिस्बेन: कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय के लोगों पर खालिस्तानियों के हमले की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और घटना को बेहद चिंताजनक बताया। कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की यह घटना ऐसे समय हुई है, जब भारत और कनाडा के संबंध पहले ही तनावपूर्ण हैं और इस घटना ने संबंधों में और खटास ला दी है। हालांकि घटना को लेकर कनाडा सरकार दबाव में है और खुद पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी इसकी आलोचना की है।

'कनाडा ने बिना सबूतों के भारत पर आरोप लगाने का पैटर्न विकसित किया'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की घटना पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह एक तरह से कनाडा में चरमपंथी ताकतों को दी जा रही 'राजनीतिक पनाह' की ओर इशारा करता है। कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से कनाडा की घटना को लेकर सवाल किए।

वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका में आज राष्ट्रपति का चुनाव है। यह दिन पूरे अमेरिका के लिए काफी अहम हो जाता है। लंबे समय से इस चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस दोनों एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। हालांकि इस चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। आज यानि 5 नवंबर (मंगलवार) को भारतीय समयनुसार 4:30 से वोटिंग शुरू होगी। कुछ वक्त बाद दुनिया को पता चल जाएगा कि सबसे ताकतवर और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में शामिल अमेरिका का नेतृत्व किसके हाथों में होगा। हालांकि दोनों प्रत्याशियों में टफ फाइट है। ऐसे में अब सवाल यह है कि अगर अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को बराबर वोट मिले यानि दोनों के बीच मुकाबला टाई हो गया, तो यह कैसे तय होगा कि कौन जीता?

अमेरिकी व्यवस्था के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के लिए फैसला 538 सदस्यों वाले ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ से होता है, जिसमें अमेरिका के हर राज्य को उतने इलेक्टर मिलते हैं, जितने उनके प्रतिनिधि अमेरिकी कांग्रेस में होते हैं।

ओटावा: ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमले और हिंदुओं की पिटाई के मामले में कनाडा पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सार्जेंट हरिंदर सोही को इस मामले में निलंबित किया गया है। हरिंदर को हमला करने वाले खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ भाग लेते देखा गया था।

रविवार को हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन के वीडियो में उनकी पहचान की गई थी। सार्जेंट हरिंदर सोही को खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए कैमरे में कैद किया गया था, जबकि विरोध प्रदर्शन में अन्य लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

वहीं दूसरी तरफ निलंबन के बाद, 18 साल के अनुभवी हरिंदर सोही को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलीं, जिसके बाद पील क्षेत्रीय पुलिस असोसिएशन ने उन्हें सहायता और सुरक्षा की पेशकश की है। पील पुलिस के प्रवक्ता रिचर्ड चिन ने कहा, "हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में पता है, जिसमें एक ऑफ-ड्यूटी पील पुलिस अधिकारी को एक प्रदर्शन में शामिल दिखाया गया है।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैट्स पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नए-नए सर्वे आ रहे हैं और मुकाबले पर लोगों को नए-नए अपडेट दे रहे हैं। अब एक सर्वे आयोवा स्टेट को लेकर आया है। आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 47 प्रतिशत से 44 प्रतिशत तक आगे चल रही हैं। व्हाइट हाउस में कौन पहुंचेगा यह तय होने के लिए वोटिंग अब बस एक दिन बाद होगी।

सर्वे आने के तुरंत बाद ट्रंप ने सर्वेक्षण को "फर्जी" और "मनगढ़ंत" बताकर खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वे उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया था।

पेंसिल्वेनिया राज्य में एक रैली में ट्रंप ने कहा, "मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण कराया है- मैं 3 वोटों से पिछड़ रहा हूं। (आयोवा सीनेटर) जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया, सभी ने मुझे बुलाया, उन्होंने कहा कि आप आयोवा में भारी बहुमत से आगे हैं। किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख