ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

वाशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकावासियों का धन्यवाद देते हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी। मैं हर दिन और अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक हमारे बच्चों के लिए वो सुरक्षित, मजबूत और सक्षम अमेरिका न बना दूं, जिसके वो लायक हैं। अब हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे।'

जनता ने हमें दिया बहुत मजबूत जनादेश': डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है। ट्रंप ने जीत के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज एक सितारे का जन्म हुआ है।

तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक चौंकाने वाले एलान में देश के लोकप्रिय रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। अब उनकी जगह पूर्व शीर्ष राजनयिक इजरायल कैट्ज को नियुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और योआव गैलेंट गाजा में युद्ध के दौरान एक-दूसरे के बीच तनाव पैदा हुआ था। लेकिन पीएम नेतन्याहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बर्खास्त करने से परहेज किया था।

पिछले कुछ महीनों में यह विश्वास खत्म हो गया: नेतन्याहू

इससे पहले मार्च 2023 में योआव गैलेंट को बर्खास्त करने के पिछले प्रयास ने बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ व्यापक सड़क विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया था। इजरायली प्रधानमंत्री ने मंगलवार देर रात अपने फैसले की घोषणा की। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में पीएम नेतन्याहू ने कहा, पिछले कुछ महीनों में यह विश्वास खत्म हो गया है। इसके मद्देनजर, मैंने आज रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला किया।

वाशिंगटन: वाशिंगटन: अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। चुनाव जीतने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मरहम की जरूरत है और मैं आपके लोगों के लिए लड़ता रहूंगा।

5 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती आज का काम चालू हो गया है। अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल कालेज वोट के लिए चुनाव हुआ। इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था, जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं, उससे साफ हो गया है कि सिनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है। इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 312 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं। 

वाशिंगटन: अमेरिका में मंगलवार को लाखों लोग 47वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए पूरे अमेरिका में मतदान केंद्रों की ओर पहुंच रहे हैं। यह चुनाव रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच है। यह चुनाव दशकों में व्हाइट हाउस के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुकाबलों में से एक माना जा रहा है। यह चुनाव कई हफ्तों तक गतिरोध में रहा, जिसमें कुछ चुनाव पूर्वानुमानकर्ताओं ने 60 उपराष्ट्रपति हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, पर पेंसिल्वेनिया जैसे कुछ प्रमुख युद्धक्षेत्र राज्यों में बढ़त दी।

अपने अभियान रैलियों में कमला हैरिस ने कहा कि मध्यम वर्ग का समर्थन करना, 100 मिलियन से अधिक अमेरिकियों को लाभ पहुंचाने के लिए कर कटौती करना, किफायती आवास सुनिश्चित करना और महिलाओं के प्रजनन अधिकारों की रक्षा के लिए गर्भपात पर प्रतिबंध हटाना राष्ट्रपति के रूप में उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी।

अपनी ओर से, ट्रंप ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया है, ऊर्जा लागत को कम करने का वादा किया है, विदेशी वस्तुओं, विशेष रूप से चीन से आयात पर उच्च टैरिफ का प्रस्ताव दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख