ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

नई दिल्ली: सरकार ने आज  (मंगलवार) बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी कुछ फाइलों का पता नहीं चल सका है, हालांकि इन्हें ढूंढने के लिए सभी प्रयास किए गए। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने कहा कि गृह मंत्रालय के अधीन नेताजी से जुड़ीं सभी फाइलों को सार्वजनिक कर दिया गया है और इन्हें राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि फाइलों के साथ छेड़छाड़ की कोई घटना सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ फाइलों का पता नहीं चल सका है और उन्हें पता लगाने के सभी प्रयास किए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख