ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

गाजा: इजरायली सेना ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। गाजा में इजयरायली बमबारी से कोहराम मचा हुआ है। 'अल जजीरा' की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में मंगलवार आधी रात से अब तक कम से कम 51 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। पीड़ितों में उत्तरी गाजा में मारे गए 45 लोग शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा में दो अस्पतालों पर बमबारी की। नासिर अस्पताल पर हुए हमले में एक घायल पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो गई। उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में 25 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

युद्ध में अब तक 36 अस्पताल तबाह

अधिकारियों के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने गाजा पट्टी में कम से कम 36 अस्पतालों पर बमबारी की, जिसके बाद यह अस्पताल तबाह हो गए। जबकि 1949 के जिनेवा कन्वेंशन के तहत ऐसे हमलों को युद्ध अपराध माना जाता है।

गाजा में भयावह हालात

आईपीसी (एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण) रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 1.95 मिलियन लोग, या गाजा की 93 फीसदी आबादी, तीव्र खाद्य कमी से जूझ रही है। यानी यहां के लोगों के लिए खाने पीनी की जीचों की भयंकर कमी है। इनमें 2,44,000 लोग या आबादी का 12 प्रतिशत हिस्सा सबसे गंभीर या "विनाशकारी" खाद्य कमी का सामना कर रहा है। आईपीसी के अक्टूबर विश्लेषण में कहा गया है कि 1,33,000 लोग "विनाशकारी" श्रेणी में हैं, जो अकाल की स्थिति या मॉनिटर के पांच-स्तरीय पैमाने के 5वें स्तर को संदर्भित करता है। सितंबर के अंत तक लगभग 4,70,000 लोग या आबादी का 22 प्रतिशत हिस्सा विनाशकारी श्रेणी में आने का अनुमान है, जबकि 10 लाख से अधिक लोग "आपातकालीन" स्तर पर होंगे, जो आईपीसी के पैमाने पर चौथा स्तर है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 11 मई से सितंबर 2025 के अंत तक, पूरे क्षेत्र को आपातकाल (आईपीसी चरण 4) में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें पूरी आबादी को संकट या बदतर तीव्र खाद्य असुरक्षा (आईपीसी चरण 3 या उससे ऊपर) का सामना करने की संभावना है।"

युद्ध में अब तक 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में अब तक कम से कम 52,908 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 119,721 घायल हुए हैं। सरकारी मीडिया कार्यालय ने मृतकों की संख्या 61,700 से अधिक बताई है, जिसमें कहा गया है कि मलबे के नीचे लापता हजारों लोगों के मृत होने की आशंका है। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में अनुमानित 1,139 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोगों को हमास ने बंदी बना लिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख