नई दिल्ली: चीन ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ साजिश की कोशिश की है। उसने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदले हैं। भारत ने इस मामले पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने चीन की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से यह सच्चाई नहीं बदलेगी।
भारत का अभिन्न हिस्सा है अरुणाचल: विदेश मंत्रालय
भारत ने अरुणाचल प्रदेश के मामले पर चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा, ''सच नहीं बदलने वाला है। यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।'' भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की है। चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ''हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।'' जायसवाल ने इस मुद्दे पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा, ''रचनात्मक नाम रखने से यह निर्विवाद वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।''
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की नापाक हरकत
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने देश में कई जगह हमले की नाकाम कोशिश की। अब दूसरी तरफ चीन हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने पहले भी अरुणाचल प्रदेश की तरफ बुरी नजर से देखा था।