ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: केंद्र ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के तहत डासना-मेरठ के छह लेन के कनेक्टर के निर्माण को हरित मंजूरी दे दी है। इस पर 1,658 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे परियोजना का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की भीड़ भाड़ कम करना है। इसके तहत चार मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव है। इनमें निजामुद्दीन पुल से उत्तर प्रदेश सीमा, उत्तर प्रदेश सीमा से डासना और डासना से हापुड़ मार्ग शामिल हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ आकलन समिति की सिफारिशांे के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना से मेरठ तथा छह लेन कनेक्टर के निर्माण के प्रस्ताव को हरित मंजूरी दे दी है। अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित डासना-मेरठ रास्ते को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है।एनएचएआई ने इस नए रास्ते पर 46 किलोमीटर सड़क के निर्माण का प्रस्ताव किया है। इनमें एक बड़ा पुल तथा चार छोटे पुल शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख