ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चीन ने पाकिस्तान का समर्थन का एलान किया है। वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार (1 मई, 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और कहा कि उनका देश भारत के आत्मरक्षा के अधिकार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।

'आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है अमेरिका'

राजनाथ सिंह ने हेगसेथ से कहा कि पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में बेनकाब हो गया है जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार रक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि दुनिया अब आतंकवाद के प्रति आंखें मूंद कर नहीं रह सकती।

राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि हेगसेथ ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। इसमें कहा गया कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया।

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी इस मांग का समर्थन करते हैं कि पीड़ितों को शहीद का दर्जा दिया जाए।

राहुल ने परिवार की भावनाओं को सम्मान देने की अपील की

राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में और उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की उनकी मांग के साथ खड़ा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वह इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावनाओं का आदर करें।’’ रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने बुधवार को कानपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जहां परिवार ने अपने बेटे के लिए शहीद का दर्जा देने की मांग की थी। इसके बाद शाम में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था, ‘‘मैं कानपुर में एक पीड़ित परिवार से मिला।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित अगली जनगणना में जाति गणना के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करने और समय सीमा तय करने का बृहस्पतिवार को सरकार से आग्रह किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जाति जनगणना की मांग की थी और इसके लिए पूरे देश में आंदोलन किया था और अब वे खुश हैं कि उन्होंने जो चाहा था वह हासिल कर लिया है।

खड़गे ने कहा, "मैंने दो साल पहले जनगणना के साथ जाति जनगणना कराने पर एक पत्र लिखा था पब तब वे सहमत नहीं हुए लेकिन अब सरकार ने जनगणना के साथ जातिगत गणना कराने का निर्णय लिया है। यह अच्छी बात है और हम पूरा सहयोग करेंगे लेकिन उन्हें (बीजेपी) जवाहरलाल नेहरू पर अनावश्यक रूप से टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि वह इसके विरोध में थे आदि-आदि।" यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनसंघ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जन्म से ही आरक्षण के खिलाफ हैं और ऐसे लोग कांग्रेस पर जाति जनगणना के पक्ष में नहीं होने की बात कर रहे हैं।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने जातिवार जनगणना को पहलगाम आतंकवादी हमले की घटना से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपनाया गया हथकंडा करार देते हुए दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जातिवार जनगणना को भूल जाएगी।

संजय सिंह ने बुधवार रात जिले के पंडितपुरा गांव में संवाददाताओं से बातचीत में जातिवार जनगणना को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘ पूरा देश इंतजार कर रहा था कि आप (सरकार) पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) को वापस लेने के लिए किस तरह से हमला करेंगे । आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए क्या करेंगे। पहलगाम में 26 निहत्थे और निर्दोष पर्यटक मारे गए और हमारी धरती पर आकर आतंकवादियों ने हमें चुनौती देने का काम किया है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ आप क्या कार्रवाई करेंगे। ऐसे समय में सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए आप (सरकार) जातिवार जनगणना का विषय ले आए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख