ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के खिलाफ बयान देने का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है। कार्तिकेय ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के केस दर्ज करा दिया है। कार्तिकेय के वकील ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। वकील ने कहा एस श्रीवास्तव ने कहा, कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के बयान के बाद उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। राहुल ने एक रैली के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले में लिया, यह आपराधिक इरादे से दिया गया एक आपत्तिजनक बयान है।

बता दें कि सोमवार को राहुल ने पनामा पेपर्स घोटाले मामले में शिवराज के बेटे कार्तिकेय का नाम लिया था। इस बात से कार्तिकेय बेहद नाराज थे और उन्होंने ट्वीट कर कहा भी था कि अगर राहुल ने 48 घंटे में माफी नहीं मांगी तो वो उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाएंगे। अब उनके वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कार्तिकेय ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिए अपने भाषण में चीफ मिनिस्टर के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले में लिये जाने पर आज सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने गफलत में 'मामा जी' का नाम ले लिया था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे लगातार तीन राज्यों में दौरे कर रहे हैं, और इसीलिए गफ़लत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जगह मध्यप्रदेश के मामा (मुख्यमंत्री) का नाम ले गया। गांधी ने एक निजी होटल में इंदौर केचुनिंदा पत्रकारों और संपादकों से बातचीत में ये बात कही।

उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लगातार दौरे कर रहा हूं, जिसमें मुझे तीनों ही राज्यों में हुये तमाम घोटालों के बारे में जानकारी लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित इन तीनों ही राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि मैं गफ़लत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जिक्र की जगह मामा (शिवराज सिंह चौहान) का नाम ले गया।

शिवराज ने दी मानहानि की धमकी

इससे पहले, शिवराज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो राहुल पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शबाब पर है। राजनीतिक रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी ने अब हद पार कर दी है। वह उन पर और परिवार पर कीचड़ उछालने के आरोप में मानहानि का मुकदमा करेंगे।

दरअसल इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने रोड शो कर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश की। इस दौरान राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान शिवराज सिंह परिवार पर जुबानी हमले बोले। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले को लेकर जहां परिवार को घेरने की कोशिश की वहीं पनामा पेपर से शिवराज के बेटे कार्तिकेय का नाम जोड़ दिया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे। उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी के बयानों पर अपनी नाराजगी जताई। शिवराज ने हिंदी और अंग्रेजी में दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा-पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं।

इंदौर: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां अब तेज हो गई हैं। सोमवार को महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी पर अब भाजपा ने जमकर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल की वेशभूषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल हिंदुओं को भ्रमित करने के लिये शर्ट के ऊपर जनेऊ पहनने की कोशिश कर रहे हैं। खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण के रूप में पेश करने वाले राहुल से हम मांग करते हैं कि वह अपना गोत्र बतायें।"

भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं मिलने पर लोग राहुल को "वेटिकन गोत्र का ब्राह्मण" बता रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के शिवलिंग संबंधी विवादास्पद बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष हिंदुओं की आंखों में धूल झोंकने के लिये "फैंसी ड्रेस हिंदुत्व" का प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख