ताज़ा खबरें
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

चंडीगढ़: पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से रेलगाड़ियों की आवाजाही ठप है। पंजाब सरकार लगातार केंद्र सरकार से प्रदेश में मालगाड़ियों की बहाली की अपील कर रही है। वहीं रेलवे का कहना है कि पंजाब में जब तक सभी ट्रैक खाली नहीं होंगे तब तक ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा सकता है।

मालगाड़ियों के साथ ही यात्री ट्रेनों का संचालन पंजाब में किया जाएगा। इस पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों ने मालगाड़ियों की आवाजाही को सभी रेलवे ट्रैक खाली कर दिए हैं। सामान के सुरक्षित परिवहन के लिए स्थिति अनुकूल और शांतिपूर्ण है। हमने इस विषय में गृह मंत्रालय को सूचित कर दिया है।

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की हस्तक्षेप की अपील

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में मालगाड़ियों के सुरक्षित और सुचारू संचालन के आश्वासन को दोहराया। उन्होंने कहा कि रेल सेवा की बहाली को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी। उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की। इस मुद्दे के जल्द समाधान की उम्मीद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख