ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद की राजनीति पर अपनी पकड़ कायम रखते हुए तेलंगाना की राजधानी में सातों सीटें बरकरार रखी हैं। भंग विधानसभा में पार्टी के सदन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार पांचवी बार चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सैयद शहजादी को 80 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी।

एआईएमआईएम के अन्य विजेता हैं मुमताज अहमद खान (चारमिनार), अहमद पाशा कादरी (याकुतपुरा), जाफर हुसैन (नामपल्ली), अहमद बिन अब्दुल्लाब बलाला (मलकपेट), मोआजम खान (बहादुरपुरा) और कौसर मोहिउद्दीन (कारवां)। यह सभी भंग विधानसभा के सदस्य थे। एआईएमआईएम ने आठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, सभी सीटें हैदराबाद की थी, राज्य की अन्य सभी सीटों पर उसने तेलंगाना राष्ट्र समिति को समर्थन दिया था। पार्टी के आठवें उम्मीदवार मिर्जा रहमत बैग हालांकि राजेंद्रनगर सीट पर जीत हासिल करने में नाकाम रहे।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की 119 सीटों के लिए नतीजों का ऐलान आज (मंगलवार) हो रहा है। अभी तक के नतीजों में टीआरएस ने 60 सीट का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और केसीआर का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय है। टीआरएस अभी भी कई सीटों पर आगे चल रही है। तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन बुरी तरह हार गया है।

चुनाव आयोग ने तेलंगाना में मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के सभी 31 जिलों में 44 मतगणना केन्द्र स्थापित किये हैं। राज्य में सात दिसंबर को मतदान हुआ था। राज्य में विधानसभा की 119 सीटों पर मतदान होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये और मतगणना केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा कवच बनाये थे। 135 महिला और एक किन्नर सहित 1821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख