ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी के खिलाफ चार साल पुराने फर्जीवाड़ा केस में खम्मम के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह केस खम्मम में दर्ज कराया गया था।

गौरतलब है कि कलावती नाम की एक महिला ने आरोप लगाया था कि रेणुका चौधरी ने 2014 के चुनाव में उसके पति को टिकट देने के बदले पैसे लिए थे, लेकिन टिकट नहीं दी थी। जिसके बाद महिला ने इसकी धोखाधड़ी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। रेणुका चौधरी ने आरोपों को नकारते हुए कोर्ट का नोटिस वापस भेज दिया था। इसके बाद खम्मम के प्रथम श्रेणी के कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले भी कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।

अब रेणुका चौधरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख