ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: हैदराबाद शहर में हुई भारी बारिश ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के 3 लोगों की मौत की खबर है। सोमवार से हो रही जोरदार बारिश की वजह से शहर में लोगों के घरों में पानी भर गया।

कई इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई। निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया। वहीं सड़कों पर खड़ी कारें और अन्य गाड़ियां भी डूब गईं। भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हुई है। ग्रेटर हैदरबाद नगर निगम के मुताबिक बारिश से एक शख्स की मौत पुराने शहर में हुई।

बारिश के बाद नगर निगम के कमिश्नर बी रेड्डी ने बारिश को लेकर संयम बरतने का अनुरोध किया है। इस बीच भारी बारिश को देखते हुए आज स्‍कूल-कॉलेज बंद रखन के आदेश दिए गए है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शहर में 67.6 एमएम बारिश हुई है। भारी बारिश से पुराने शहर के कई शोरुम में पानी घुस गया। शाम करीब साढ़े चार बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक लगातार बारिश होती रही।

हैदराबाद: भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान अपने नियमित मिशन के दौरान आज हैदराबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायु सेना के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित बच गया। घटना के कारण का पता ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के जरिए लगाया जाएगा। आज करीब पौने ग्यारह बजे, हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरने वाला एक किरण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस घटना में प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित बच गया। इससे पहले अप्रैल में महाराष्ट्र में गोंदिया के पास एक छोटे प्रशिक्षण विमान के एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान गोंदिया स्थित राष्ट्रीय उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रशिक्षण उड़ान पर गया हुआ था। सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर इसका संपर्क मुंबई वायु यातायात नियंत्रक से टूट गया।

विमान में वरिष्ठ प्रशिक्षक राजन गुप्ता और उनकी छात्रा शिवानी थी और दुर्घटना के बाद दोनों में से कोई भी जिंदा नहीं बचा। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना गोंदिया से लगभग 40 किमी दूर किरोड़ी तहसील में हुई थी।

हैदराबाद: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि बच्चों के साथ यौन शोषण करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने के अलावा उनका नाम उजागर कर उन्हें शर्मिंदा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल अधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि यौन अपराधों से नाबालिगों को बचाने के लिए बनाए गए कानून को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है।

कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि 'आखिरकार, मैं यह कहना चाहूंगा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है। चाहे वह परिवार के सदस्य हों, चाहे बाहर का कोई व्यक्ति हो, जो दरिंदे बन जाते हैं, उन सभी का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। उनका नाम उजागर कर उन्हें शर्मिंदा करना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि इस अपराध की पीड़ित लड़कियों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि वे उनके खिलाफ हुए अपराध के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। बाल यौन उत्पीड़न और तस्करी के खिलाफ अपनी 'भारत यात्रा' के तहत हैदराबाद पहुंचे सत्यार्थी ने कहा कि उस 'सालों पुरानी मानसिकता' को बदलने की आवश्यकता है।

हैदराबाद: सरकार आधार कार्ड को सभी जरुरी सेवाओं के लिए अनिवार्य करने में लगी है। वहीं अब शराब खरीदने के लिए भी आपको आधार कार्ड दिखाना जरुरी होगा। तेलंगाना राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट ने पब में शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में अगर आपको शराब खरीदनी है तो उसके लिए भी आधार कार्ड दिखाना होगा।

इसके साथ ही सरकार ने शहर के सभी पब को निर्देश दिए है कि वह 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियां को अंदर ना आने दिया जाए। सरकार ने यह कदम इस लिए उठाया है ताकि बच्चे नशे से दूर रहे। पिछले दिनों एक 17 वर्षीय छात्रा का खून उसके साथ पढऩे वाले छात्र ने नशे में आकर कर दिया था। जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

इसी के साथ आपको बता दें कि सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए कहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख