ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: तेलंगाना के एक शहर में एक वेश्यालय से 11 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है और इस संदर्भ में 6 महिलाओं समेत 8 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और समेकिल बाल विकास सेवाओं की एक संयुक्त टीम ने यादद्रि भोंगिर जिले के यादागिरिगुट्टा में वेश्यालयों पर छापा मारा। उसने सात से 10 साल उम्र की 11 लड़कियों को मुक्त कराया और तस्करों को गिरफ्तार किया।

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने संवाददाताओं को बताया कि तस्कर एजेंट के माध्यम से गरीब परिवारों से इन बच्चियों को खरीदते हैं और वे हर लड़की के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करते हैं। आयुक्त के अनुसार तत्पश्चात लड़कियों को वेश्यालय भेजा जाता है और वहां उन्हें यौवनास्था तक रखा जाता है। तस्कर एक डॉक्टर को रखते हैं जो इन बच्चियों को हार्मोन का इंजेक्शन देता है ताकि वे जल्द बड़ी हो जाएं।

हैदराबाद: भाजपा अमित अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। अमित शाह ने यह बात हैदराबाद में पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक में कही है। सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष की ओर से किये गये इस दावे के बाद एक बार फिर से अयोध्या विवाद मामला गरमाना तय हो गया है क्योंकि अभी तक भाजपा के सभी बड़े नेता इस मुद्दे पर कोर्ट का हवाला देकर बयान देने से बचते नजर आते थे। अमित शाह ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कदम उठा लिये जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी. शेखरजी ने मीडिया को ब्रीफ करते हुये बताया कि यह मीटिंग भाजपा के तेलंगाना राज्य के कार्यालय में हुई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया है कि घटनाक्रमों को देखते हुये ऐसा विश्वास है कि राम मंदिर का निर्माण आम चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा। एक दिन के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने यह भी कहा कि जल्द चुनाव कराने की कोई संभावना नहीं है।

हैदराबाद: तेलंगाना के वारंगल में पटाखों के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. आग पर काबू पाने की कोशिश अभी लगातार जारी है। फायर फाइटर्स आग बुझाने का काम काम कर रहे हैं। बता दें कि आग की यह घटना कोटालिंगाला गांव में हुई है, जो वारंगल शहर से 135 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि दोपहर में लगी इस आग पर अब भी काबू नहीं पाया गया है। 1.45 मिनट पर जब आग की खबरें मिली, तब तक फायर फाइटर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

पुलिस ने कहा कि जब गोदाम में आग लगी, तब 15 लोगों के अंदर होने की खबर थी। आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। चश्मदीदों ने कहा कि गोदाम में भीषण आग देखने से पहले उन्होंने बड़े विस्फोट की आवाज सुनी।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस को भी ललकारा है। ओवैसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को चुनौती दी है कि वे हैदराबाद सीट से उनके खिलाफ जीत कर दिखाएं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'मैं सबको हैदराबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं। मैं पीएम मोदी या अमित शाह को इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। मैं कांग्रेस को भी यह चुनौती देता हूं। यहां तक कि दोनों पार्टियां साथ भी चुनाव लड़ती हैं, तब भी वह हमें इस सीट से नहीं हरा सकतीं।

बता दें कि भाजपा पर ओवैसी लगातार हमला तो बोलते ही हैं, मगर पिछले कुछ समय से वह कांग्रेस पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं। पिछले दिनों हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसीने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस खत्म हो गई।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख