जम्मू: कश्मीर घाटी में आतंकियों ने सोपोर की मुख्य चौक पर कई राउंड फारयिंग की है। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस पर दूर से फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
गौरतलब है कि दो साल पहले 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को संसद ने रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। अनुच्छेद 370 हटाने की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।