जम्मू: आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गुलगाम जिला में भाजपा कार्यकर्ता पर फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में गंभीर अवस्था में उपचाराधीन भाजपा नेता ने कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया। भाजपा नेता की पहचान जावेद अहमद डार पुत्र अब्दुल्ला डार निवासी बराजलू जिला कुलगाम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
इसी बीच भाजपा मीडिया सेल कश्मीर के प्रभारी मंजूर अहमद ने ट्वीट किया कि भाजपा कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी जावेद अहमद डार की आतंकियों द्वारा की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिला के बराजलू बाजार में आज यानि मंगलवार शाम को आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो नागरिक घायल हो गए। इनमें से एक की पहचान भाजपा कार्यकर्ता जावेद अहमद के रूप में हुई है।
जावेद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जावेद कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी थे। पिछले एक सप्ताह में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए अब राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। गत सप्ताह आतंकियों ने अनंतनाग जिला में भाजपा नेता गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी जबकि कुछ दिनों के उपरांत ही आतंकियों ने राजौरी जिला में भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इसमें दो वर्ष वीर सिंह शहीद हो गया था जबकि पांच अन्य घायल हुए थे।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान आतंकी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की फिराक में थे। प्रदेश की पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों की इस नापाक हरकत से भलिभांति से परिचित थी। यही वजह है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। हालांकि अभी भी पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है।