जम्मू: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमले के मामले की जांच के दौरान हंदवाडा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 26 अगस्त सुबह पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें घरों की विस्तृत तलाशी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक ओजीडब्लयू इश्फाक अहमद डार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार उसके खुलासे पर संयुक्त टीम ने उसके कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद किया। इतना ही नहीं उससे और पूछताछ के दौरान दो अन्य ओजीडब्ल्यू जमशेद अहमद शाह और जावेद अहमद खान का नाम भी सामने आया जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उनके पास से भी हथियार और गोला.बारूद बरामद किए गए।
गौरतलब है कि पुलिस ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के दौरान यह पता चला कि तीनों ओजीडब्ल्यू आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे। इलाके में सक्रिय आतंकियों को हर प्रकार की मदद मुहैया करवाते थे।
इतना ही नहीं वह आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने में भी शामिल थे और 16 अगस्त 2021 को लंगेट में ग्रेनेड हमले की घटना में उनका सहयोग था इस बात को भी उन्होंने स्वीकार किया। तीनों ओजीडब्ल्यू के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।