ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

जम्मू: हिमालय की गोद में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख में 24 से 28 सितंबर तक हिमालयन फिल्म महोत्सव होने जा रहा है। लद्दाख में अपनी तरह के इस पहले महोत्सव में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, कहानी, सिनेमेटोग्राफर और एडिटर का पुरस्कार दिया जाएगा। फिल्म महोत्सव के माध्यम से हिमालयन राज्यों में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। 

हिमालयन राज्यों में आपसी समन्वय स्थापित करने तथा आपसी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए फिल्म निर्माताओं को मौके देने के उद्देश्य से आयोजित इस फिल्म महोत्सव के जरिये स्थानीय प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। हिमालय क्षेत्र के युवाओं को फिल्म निर्माण के लिए अवसर मुहैया कराना भी इसका मकसद है। लद्दाख प्रशासन का कहना है कि फिल्म महोत्सव हिमालयन राज्यों को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मंच प्रदान करने में सहायक होगा। इससे इन राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इन राज्यों के प्रतिभागी होंगे
हिमालयन राज्य लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश व नगालैंड के प्रतिभागी फिल्म महोत्सव में भाग लेंगे।

तीन कैटगरी में नामांकन
फिल्म महोत्सव में शामिल होने वालों को तीन कैटगरी में अपना नामांकन भेजना है। पहला 15 मिनट का लघु फिल्म-डाक्यूमेंट्री, एक व पांच मिनट का प्रमोशनल लघु फिल्म। फिल्म किसी भी भारतीय भाषा में हो सकती है, लेकिन फिल्म निर्माता, निर्देशक, तकनीशियन तथा कलाकार हिमालयन राज्यों के ही होने चाहिए। सभी फिल्मों का सब टाइटल अंग्रेजी में होना चाहिए। एक सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2021 के बीच निर्मित फिल्म की ही इंट्री भेजी जा सकती है। यदि फिल्म डब या दोबारा संस्करण की होगी तो इंट्री अवैध हो जाएगी। नामांकन 10 सितंबर तक भेजना है। 

पौने दो लाख से साढ़े तीन लाख इनाम
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म-डाक्यूमेंट्री, एक मिनट व पांच मिनट की लघु फिल्म को साढ़े तीन लाख, सर्वश्रेष्ठ कहानी, सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर व सर्वश्रेष्ठ एडिटर को पौने दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रमोशनल लघु फिल्म के विषय जल जीवन मिशन, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन व पर्यटन से जुड़े मुद्दे होंगे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख