श्रीनगर: आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार के दो पुलिसकर्मियों सहित छह कर्मचारियों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) के तहत मामलों की सिफारिश करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की विशेष समिति ने इन बर्खास्तगी को मंजूरी दी। आतंकवादियों से संपर्क रखने व उनके लिए काम करने को लेकर छह कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया।
अब्दुल हामिद वानी, शिक्षक : आरोपी कर्मचारियों में अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी अब्दुल हामिद वानी भी शामिल है, जो शिक्षक के तौर पर कार्यरत था। अधिकारियों के अनुसार सरकारी सेवा में आने से पहले, वानी अब निष्क्रिय हो गए आतंकवादी संगठन, अल्लाह टाइगर्स का जिला कमांडर था। आरोप है कि वानी ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के प्रभाव का फायदा उठाकर बिना किसी चयन प्रक्रिया के रोजगार हासिल कर लिया।
वह प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के चेहरे बुरहान वानी की मौत के बाद 2016 में हुए आंदोलन के दौरान प्रमुख वक्ताओं और आयोजकों में एक था। यह भी आरोप है कि उसने अलगाववादी विचारधारा का प्रचार किया।