ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

श्रीनगर: श्रीनगर में आज आतंकवादियों के अलग-अलग हमलों में एक नागरिक की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। कारा नगर इलाके में आतंकियों ने माजिद अहमद गोजरी पर फायरिंग की। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल माजिद को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। शहर के सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त तैनाती की गई है और विभिन्न क्षेत्रों में जांच तेज कर दी गई। कुछ ही घंटों में पड़ोस के बटमालू में एक अन्य नागरिक को निशाना बनाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद शफी डार को गोली मारी गई. उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है। वहीं, एक और हमले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस हमले के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के केपी रोड पर सीआरपीएफ की 40 बटालियन के बंकर पर शाम छह बजकर 50 मिनट पर ग्रेनेड फेंका।

उन्होंने कहा कि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और बिना कोई नुकसान पहुंचाए पास में ही फट गया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख