ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उनका दौरा राजनीति की पराकाष्ठा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र शासित प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की बढ़ी हुई राजनीतिक गतिविधियों के कारण ही जिला विकास परिषद (डीडीसी) के फंड नीचे नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि अधिकारी केवल मंत्रियों के दौरे मैनेज करने और उनसे मिलने में व्यस्त हैं और विकास का काम नहीं कर रहे हैं।

एक चैनल से बात करते हुए बेग ने मौजूदा वित्त वर्ष में फंड का इस्तेमाल नहीं होने पर भी चिंता जताई और कहा कि अब साल खत्म होने जा रहा है, इसलिए फंड का तुरंत इस्तेमाल होना चाहिए, वरना ये बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये गतिविधि तीन-चार महीने पहले हो जानी चाहिए थी।

बेग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधि को धीरे-धीरे शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हलचल को जोर से धक्का देकर शुरू नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, अब राजनीतिक लोग आतंकियों के निशाने पर हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू बनाम मुस्लिम में भारत को विभाजित करना चाहते हैं, वही लोग हाल में हुई हत्याओं के पीछे हैं। लेकिन भगवान का शुक्र है कि भारत ने जिम्मेदाराने तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बेग ने युवाओं से हिंसा छोड़ने की भी अपील की। उन्होंने कहा, "मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि इस हिंसा या हत्या से कुछ हासिल नहीं हो सकता। " उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने की जरूरत है ताकि उनका गुस्सा हिंसा में न बदल सके।

उन्होंने पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स में शामिल होने पर कहा कि उनका इस दल से पुराना रिश्ता है.। बेग ने कहा कि उनकी पत्नी डीडीसी अध्यक्ष हैं और बदलाव लाने के लिए सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स में शामिल हुई हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे मुजफ्फर हुसैन बेग इसी साल मार्च में अपनी पत्नी समेत अपने भतीजे सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स में में शामिल हो गए थे।

बेग ने आरोप लगाया कि दिल्ली को ये समझ नहीं आ रहा है कि कश्मीर के साथ क्या करना चाहिए? यहां यह बताना जरूरी है कि भाजपा बेग की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स और जम्मू-कश्मीर के दूसरे राजनीतिक दल अपनी पार्टी को समर्थन देती रही है लेकिन दोनों एक-दूसरे का खंडन कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख