ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के हैदरपुरा में हुए एनकाउंटर को लेकर जारी विवाद के बीच अब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मुठभेड़ की मैजेस्टेरियल जांच कराए जाने का आदेश दिया है। सिन्हा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए यह भी कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे की मामले में कोई अन्याय न हो। पंद्रह नवंबर को हैदरपुरा मुठभेड़ में दो नागरिकों को मौत को लेकर केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी पार्टियां इसकी न्यायिक जांच कराए जाने की मांग कर रही थीं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय के अकाउंट से ट्वीट किया गया, 'हैदरपुरा एनकाउंटर में एडीएम रैंक के अधिकारी की अगुवाई में मैजिस्टेरियल जांच का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट मिलते ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी। जम्मू और कश्मीर प्रशासन निर्दोष नागरिकों के जीवन की रक्षा करने की प्रतिबद्धता दोहराता है और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई अन्याय न हो।'

बता दें कि 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपुर इलाके में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दो संदिग्ध आतंकियों की मौत के साथ ही दो नागरिकों की भी मौत हुई थी।

पुलिस ने दोनों को आतंकियों का सहयोगी होने का दावा किया है, जबकि इनके परिवारों का आरोप है कि सुरक्षा बलों ने इनका इस्तेमाल ‘मानव ढाल’ के तौर पर किया।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख