ताज़ा खबरें
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बारामूला में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। पहले यहां साल के 6 लाख सैलानी आते थे, आज यहां अक्टूबर तक 22 लाख सैलानी आए हैं। इससे कई युवाओं को रोज़गार मिला है। पिछले 70 सालों से मुफ्ती एंड कंपनी, अब्दुल्ला के बेटे यहां सत्ता में थे। लेकिन 1 लाख बेघर लोगों के लिए आवास उपलब्ध नहीं कराया। मोदी जी ने 2014-2022 के बीच इन लोगों को घर दिया।

अमित शाह ने आगे कहा कि जिन्होंने यहां 70 साल राज किया वे मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं। मेरा स्पष्ट मत है कि मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता। मैं बारामूला, कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं। आज देश के सभी राज्य आगे बढ़ रहे हैं, कश्मीर को भी देश के साथ चलना है। गुपकर मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर, बंद कॉलेज, बंदूक है और मोदी मॉडल में युवाओं के लिए आईआईएम, आईआईटी, एम्स, नीट हैं। युवाओं के लिए पढ़ाई-लिखाई है। उन्हें पत्थर नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, युवाओं के हाथ में से पत्थर लेकर पढ़ाई-लिखाई कराने का काम मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करती है और वह इसका अंत और सफाया करना चाहती है।

गृह मंत्री शाह ने कहा, 'हम जम्मू कश्मीर को देश की सबसे शांतिपूर्ण जगह बनाना चाहते हैं।'

गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अक्सर पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं लेकिन वह जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कितने गांवों में बिजली कनेक्शन हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने पिछले तीन वर्षों में सुनिश्चित किया है कि कश्मीर के सभी गांवों में बिजली कनेक्शन हों।'

तीन राजनीतिक परिवारों का नाम लेकर उन पर बरसते हुए गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि उनका शासनकाल कुशासन व भ्रष्टाचार से भरा हुआ था और उन्होंने विकास नहीं किया।

अमित शाह ने कहा, जैसे ही चुनाव आयोग का मतदाताओं की सूची बनाने का काम खत्म होगा, पूरी ताकत से चुनाव होंगे। आपके द्वारा चुने गए नुमाइंदा शासन करेंगे। पहले के परिसीमन में 3 परिवार के लोग ही चुनकर आते थे। चुनाव आयोग ने जो परिसीमन किया है उसमें आपके नुमाइंदे ही शासन करेंगे।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी। उन्होंने सोमवार को कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी। उन्होंने मंगलवार को कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और राजौरी में जनसभा को संबोधित किया था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख