ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार

कारगिल (लद्दाख): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने करगिल में रैली की। रैली के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कारगिल में राहुल गांधी ने दावा किया कि हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन चीन ने छीनी है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में विपक्ष के साथ बैठक में झूठ बोला।

लद्दाख दौरे के तहत कारगिल पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है। एक बात साफ है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है। हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीनी है। दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है। ये सरासर झूठ है। लद्दाख का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने ली है और प्रधानमंत्री जी सच नहीं बोल रहे हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा, लद्दाख दौरे में आपने मुझे बताया कि आपकी राजनीतिक आवाज दबाई जा रही है। आपके अधिकार आपको नहीं मिल रहे हैं। आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए थे, यहां बेरोजगारी चरम पर है।

उन्होंने कहा, यहां जो कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है। आपकी इन सभी परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।

राहुल गांधी ने कहा, भाजपा आपकी जमीन छीन कर प्रोजेक्ट लगाने के लिए अदाणी को देना चाहती है। अदाणी जी के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लगाना चाहते हैं, लेकिन उन प्रोजेक्ट्स का फायदा आपको नहीं देना चाहते।

राहुल गांधी ने बताई बाइक से लद्दाख यात्रा की वजह

लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी इन दिनों बाइक से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि "कुछ महीने पहले, हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' नाम दिया था। इसका उद्देश्य देश में बीजेपी-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। देश में भाई-चारा, मोहब्बत फैलाने की कोशिश की। यात्रा से जो संदेश निकला, वह था-'नफ़रत के बाज़ार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं।' पिछले दिनों ये मुझे अपनी आंखों से देखने को मिला।

राहुल गांधी ने आगे कहा, यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी। यात्रा को लद्दाख में आना था। उस समय सर्दी और बर्फ थी, प्रशासन ने कहा था कि हमें लद्दाख नहीं आना चाहिए। हमने उनकी बात मान ली। लेकिन मेरे दिल में था कि लद्दाख में भी जाना चाहिए। मैंने छोटा सा कदम लिया। पैदल तो नहीं, लेकिन मोटरसाइकिल से गया और लोगों से बात की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख