ताज़ा खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, तनाव के बीच किए गए थे बंद
एसआईए ने कश्मीर में 20 जगह पर मारे छापे, कई स्लीपर सेल गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने संविधान के अनुच्छेद 370 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। फारूक अब्दुल्ला ने सवाल किया, ''अगर अनुच्छेद 370 इतना बुरा था, तो जम्मू-कश्मीर ने प्रगति कैसे की?'' पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने से शिक्षा महंगी हो गई है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा "अगर अनुच्छेद 370 इतना बुरा था। मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में तत्कालीन विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद द्वारा दिए गए भाषण को फिर से सुनें, जिसमें उन्होंने दो राज्यों की तुलना की थी। उन्होंने गुजरात और जम्मू-कश्मीर की तुलना की थी, जब अनुच्छेद 370 था।

अब अगर धारा 370 और भाई-भतीजावाद जिम्मेदार है, तो हमने इतनी प्रगति कैसे की? यह जनता का शासन है, मैं मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव हार गया। तो, वंशवादी शासन कहां है?" अब्दुल्ला ने कहा "यह वंशवादी शासन एक तरह की आम आवाज है, जिसे मैंने संसद में भी सुना है। पीएम अपने हर भाषण में एक खास निशाना साधते हैं।''

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने आज केंद्र शासित प्रदेश में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सार्वजनिक सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि ''धरती पर स्वर्ग आने की अनुभूति शब्दों से परे है। श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। ये नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका लंबे समय से इंतजार था।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी। जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है। जम्मू-कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है। पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर प्राथमिकता है। विकास की शक्ति, पर्यटन की संभावनाएं, किसानों का सामर्थ्य और जम्मू-कश्मीर के युवाओं का नेतृत्व। विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण का रास्ता यहीं से निकेलगा। श्रीनगर अब भारत के पर्यटन उद्योग का केंद्र है।

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात दी। इस दौरान पीएम ने जम्मू में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां से उनका 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है। उन्होंने यहां पर बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आए हैं। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इस दौरान पीएम ने यहां के तेजी से होते विकास पर भी बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर तेजी से आगे बढ़ रहा है, यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ी है। यहां के विकास को लेकर वह उत्साहित हैं। जम्मू-कश्मीर के विकास का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब यहां पर आईआईटी और आईआईएम भी हैं। जनसभा के दौरान पीएम मोदी यहां की पिछली सरकारों पर भी निशाने पर लिया।

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है।

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का घटक दल है और वह जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की छह लोकसभा सीटों में से तीन को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।

उमर अब्दुल्ला का स्पष्टीकरण नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान के कुछ ही देर बाद आया है, जिन्होंने पत्रकारों से कहा था कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव और केंद्र शासित प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

फारूक अब्दुल्ला के साथ मौजूद उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम ‘इंडिया‘ गठबंधन का हिस्सा थे और अब भी हैं। बातों को दूसरे संदर्भ में लिया गया है। समूह का मुख्य विचार भाजपा को हराना है और दो नावों में सवार होने का कोई मतलब नहीं है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख