ताज़ा खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, तनाव के बीच किए गए थे बंद
एसआईए ने कश्मीर में 20 जगह पर मारे छापे, कई स्लीपर सेल गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा में कल देर रात आतंकवादियों ने सेना की चौकी पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी में पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह हमला कठुआ जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने के कुछ घंटों बाद हुआ है। तीन दिन पहले आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था, जो खाई में गिर गई थी, इस आंतकवादी हमले में नौ यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन नागरिकों की हत्या और बंधक बनाए जाने की खबर झूठी है। कठुआ की घटना में केवल एक नागरिक घायल हुआ है। छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आंतकियों ने हमला किया है। जम्मू संभाग के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में आतंकियों की तरफ से फायरिंग की खबर है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक आतंकी को मार गिराया गया है। इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के रायसी जिले में तीर्थयात्रियों की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।

इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वो डीसी कठुआ के साथ लगातार संपर्क में हैं। जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, "मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं मौके पर मौजूद एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ, वहां के मालिक से भी संपर्क किया गया है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ज्वॉइंट ऑपरेशन चला रही है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।"

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में जिस स्थान पर श्रद्धालुओं से भरी बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, वहां से आतंकियों द्वारा चलाई गई गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। यह खोखे इंसास राइफल के हैं। आशंका है कि कुछ माह पहले पुंछ के डेरा की गली इलाके में आतंकियों ने सैन्य काफिले पर हमला करने के बाद जवानों से इंसास राइफलें छीन ली थीं।

फौजी जैसी वर्दी में थे आतंकी

सूत्रों का कहना है कि हमले को अंजाम देने वाला आतंकियों का यह वही दल है, जिसने डेरा की गली में आतंकी हमला किया था। हालांकि अभी इस पर जांच जारी है। हमलावर आतंकी सैन्य जवानों जैसी वर्दी में थे। हमले के बाद मौके से भाग निकले आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आसपास के इलाके के घरों को खंगाला गया और लोगों से पूछताछ की गई। राजोरी से लगता इलाका होने की वजह से सीमावर्ती क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। यह बस रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस जिले के शिवखोड़ी की ओऱ जा रही थी, तभी रास्ते में हमले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है।

उधर, रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी। यह बस तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई।

घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क से कई फुट नीचे बस गिरी है। मौके पर भीड़ जुटी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख