ताज़ा खबरें
सेना ने पाक में आतंकियों और उनके ढांचे को किया तबाह: डीजीएमओ
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया।

उपराज्यपाल को सौंपा 55 विधायकों का समर्थन पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल को 55 विधायकों के समर्थन का पत्र भी सौंपा है। 90 सदस्यीय सदन में नेकां के 42 विधायकों के साथ कांग्रेस के छह, माकपा, आम आदमी पार्टी के एक-एक विधायक और पांच निर्दलीय शामिल हैं। उमर बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

उधर, कांग्रेस ने विधायक दल चुनने का अधिकार पार्टी हाईकमान को अधिकृत कर दिया है। उम्मीद है कि शनिवार को कांग्रेस भी विधायक दल का नेता चुन लेगी। आप ने भी दोपहर को उमर को समर्थन पत्र सौंपा है।

बता दें कि उमर दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे पूर्व वह वर्ष 2008 से 2014 तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे हैं। उस समय जम्मू-कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल छह वर्ष का होता था।

नई दिल्ली: हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को निराश किया और वह इस राज्य की सत्ता हासिल करने में नाकामयाब रही। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ कांग्रेस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तो शानदार विजय हासिल की, लेकिन इसकी पार्टनर कांग्रेस को यहां भी निराश होना पड़ा। उसके लिए राहत की बात यह है कि गठबंधन में शामिल होने के कारण वह जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का हिस्सा बनेगी। इस बीच गुरुवार को आई एक खबर कांग्रेस को चिंता में डालने वाली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को नए साथियों के रूप में चार निर्दलीय विधायक मिल गए हैं, जिन्होंने उसे समर्थन दे दिया है। यानि नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास अब कांग्रेस के बगैर भी बहुमत का आंकड़ा है।

चार निर्दलीय विधायकों के नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने के बाद कांग्रेस जम्मू-कश्मीर सरकार का एक महत्वहीन हिस्सा बन सकती है। कांग्रेस अब नेशनल कॉन्फ्रेंस से सरकार में हिस्सेदारी के लिए मोलभाव करने की स्थिति में नहीं रह गई है।

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के विधायक दल की बैठक आज नवाई सुबाह पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई। इस बैठक में पार्टी के प्रमुख नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित थे। सुरनकोट से निर्दलीय विधायक चौधरी मोहम्मद अकबर भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सरकार गठन की प्रक्रिया के लिए रणनीति तैयार करना था। बैठक में उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया। यह निर्णय पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में लिया गया, जिसमें पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

बैठक के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, लोगों ने हमें जनादेश दिया है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके विश्वास को बनाए रखें। हमें एक मजबूत और प्रभावी सरकार का गठन करना है जो जम्मू-कश्मीर के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करे। उन्होंने पार्टी के नेताओं से एकजुटता और सामूहिक प्रयास करने की अपील की।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है। शाम पांच बजे तक के नतीजों में भाजपा 38 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस, जो राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही थी, वह 31 सीटों पर जीत चुकी है और पांच सीट पर आगे है। इनेलो गठबंधन सिर्फ दो सीटों पर आगे है। अन्य तीन सीटों पर आगे हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) ने 41 सीट जीत ली हैं और एक सीट पर बढत बनाए हुए है। घटक दल कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा 29 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। पीडीपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।

'उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री'

जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'यह (राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख