ताज़ा खबरें
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

अहमदाबाद: गुजरात के भाजपा के सांसद विट्ठल रादडिया एक बार फिर विवादों में घिरे हैं। गुजरात के भाजपा के सांसद विट्ठल रादडिया ने एक समारोह में कथित तौर पर एक बुजुर्ग को पांवों से पीटा। कुछ दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र द्वारका में आयोजित एक समारोह में उन्होंने एक बुजुर्ग को पांवों से पीटा था। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया है। समारोह के दौरान एक बुजुर्ग को उन्होंने कथित तौर पर बीड़ी पीने के लिये पीटा। महत्वपूर्ण है कि रादडिया लगातार विवादों में हैं। पिछली बार 2012 में एक टोल बूथ पर उनसे पैसा मांगे जाने पर उन्होंने बंदूक निकाल ली थी। तब भी उनका कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया था। उस वक्त वह कांग्रेस के सांसद थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख