ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव से पहले राज्य के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। वहीं, नितिन पटेल ने सीआर पाटिल को खत लिखा है। इसमें कहा गया है कि वह भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैंने सभी के सहयोग से पांच साल सीएम के रूप में काम किया। इन चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मैंने वरिष्ठों को पत्र भेजकर दिल्ली को अवगत करा दिया है। हम चुने हुए उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे। नितिन भाई पटेल ने कहा कि इस बार नए कार्यकर्ताओं को मौका देने के लिए मैं और विजय रुपाणी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

इन दोनों के अलावा कुछ अन्य भी नाम सामने आए हैं जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। जैसे विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भुपेन्द्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अहमदाबाद: गुजरात में आणंद रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मुंबई जा रही सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यहां बताया कि पीड़ित की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है, दुर्घटना शाम चार बजकर 37 मिनट पर हुई, महिला ट्रैक पार कर रही थी उस दौरान ही ये हादसा हुआ। ट्रेन गांधीनगर स्टेशन से मुंबई सेंट्रल जा रही थी। आणंद में इसका ठहराव नहीं है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था। पिछले एक महीने में ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक पर मवेशियों के मरने की कम से कम तीन घटनाएं हो चुकी हैं। आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को चार भैंसों के टकराने से वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पहली बोगी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके नोज पैनल में खराबी आने के बाद रातों-रात इसे बदलना पड़ा था। यह हादसा भी गुजरात के वतवा और मणिनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था।

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल कांग्रेस को झटका देते हुए विधायक मोहन सिंह राठवा ने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। राठवा ने अपना त्यागपत्र कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को भेजा है। प्रमुख आदिवासी नेताओं में शुमार राठवा दस बार विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं और वर्तमान में वह मध्य गुजरात के छोटा उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा के सूत्रों के अनुसार राठवा जल्द ही पार्टी जॉइन करेंगे।

छोटा उदयपुर के विधायक मोहन सिंह राठवा ने कुछ महीने पहले ही कोई चुनाव न लड़ने का एलान किया था। उन्होंने मीडिया से कहा था कि मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं। मैंने लगातार 11 बार चुनाव लड़ा, जिसमें 10 बार जीता हूं। मुझे जेतपुर पावी, बोडेली और छोटा उदयपुर तालुका के मतदाताओं ने हमेशा जिताया है। युवाओं की जरूरत इसलिए है कि वे गांव-गांव जा सकें, लोगों के लिए दौड़ सकें। उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि छोटा उदयपुर विधानसभा सीट से उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया जाए।

अहमदाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। ओवैसी की पार्टी ने तस्वीरें जारी करते हुए यह दावा किया है। बताया गया है कि ओवैसी की सीट के सामने ट्रेन की खिड़की पर उस समय पत्थर फेंके गए जब वह अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे। एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।

वारिस पठान ने सोमवार शाम कई तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ''आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी साहब, साबिरकाबलीवाला साहब और एआईएमआईएम की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।''

पश्चिमी रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि ट्रेन पर पत्थर फेंका गया, लेकिन भीतर कोई नुकसान नहीं हुआ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख