ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

अहमदाबाद: आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज राजकोट ग्रामीण, कलावाड़ और जेतपुर में "आप" प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर कहा कि गुजरात में 27 साल से गंदी राजनीति और भ्रष्टाचार चल रहा है। ये लोग गुजरात को लूट रहे हैं। आपने इनको 27 साल दिए, मुझे केवल पांच साल देकर देखिए। दिल्ली-पंजाब में मैने जो करके दिखाया है, वही करने का वादा गुजरात से कर रहा हूं। मुझे काम करना आता है और मेरी नियत साफ है। मैं बड़ी सोच समझकर कुछ कहता हूं।

उन्होंने कहा, "मैं कभी नहीं बोलूंगा कि आपको 15-15 लाख रुपए दूंगा, क्योंकि मैं नहीं दे सकता। मुझे राजनीति करनी और लच्छेदार भाषण देने नहीं आता है। मुझे स्कूल-अस्पताल, सड़क बनाने और बिजली-पानी का इंतजाम करना आता है।" उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे में कंपनी के मालिक को गिरफ़्तार करना चाहिए था, लेकिन उसको बचाने की कोशिश की जा रही है। हादसे में 150 लोग मारे गए, जिसमें 55 छोटे छोटे बच्चे थे, लेकिन एफआईआर में कंपनी और कंपनी के मालिक का नाम तक नहीं है।

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव की तारीखों के बाद से ही तमाम पार्टियां चुनावी मोड में दिख रही हैं। रविवार को पीएम मोदी ने राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर "मैंने बनाया यह गुजरात" का नारा दिया। पीएम मोदी ने यह नारा गुजराती भाषा में लॉन्च किया है। गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा है, इसलिए हर गुजराती बोलता है, अंतरात्मा की आवाज बोलती है, हर आवाज गुजरात के दिल से आती है, यह गुजरात मैंने बनाया है। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आ गुजरात, मैं बनाव्यू छे (ये गुजरात मैंने बनाया है), इसके बाद उन्होंने रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों से इस नारे को कई बार दोहराने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में लगी रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस चुनाव में भी उनका यही भविष्य होगा।

नई दिल्ली: आप पार्टी प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगा चुके हैं कि अगर उनकी पार्टी गुजरात चुनाव से हटती है तो भाजपा ने जांच में उलझे मंत्रियों मनीष सिसोदिया को छोड़ने की पेशकश की है। भाजपा ने आज अरविंद केजरीवाल के इन्हीं आरोपों को खारिज कर दिया। भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने इसे 'झूठ' करार देते हुए कहा कि यह लोगों को गुमराह करने और भाजपा की छवि खराब करने वाला बयान है।

उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने देश के लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने सत्ता में आने के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया और बाद में उन्हें छोड़ दिया। वह सत्ता हथियाने के लिए किसी को भी गुमराह कर सकते हैं।" केजरीवाल ने एनडीटीवी से बातचीत में दावा किया था कि सिसोदिया द्वारा आप छोड़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के उनके प्रस्ताव को खारिज करने के बाद, बीजेपी ने उनसे संपर्क किया था। उनके दावे के मुताबिक बीजेपी ने कहा "अगर आप गुजरात में चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो हम सत्येंद्र जैन और सिसोदिया दोनों को छोड़ देंगे और उनके खिलाफ सभी आरोप हटा देंगे।"

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे गुजरात चुनाव ना लड़ने के लिए ऑफर दिया था। मुझ से कहा गया कि गुजरात चुनाव मत लड़िए, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे।'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान सवाल कम किए और ये ज्यादा बोला कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो आपको सीएम बना देंगे।

एनडीटीवी से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मनीष सिसोदिया ने आप छोड़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के उनके (बीजेपी) प्रस्ताव को खारिज कर दिया। तो अब उन्होंने मुझसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा है कि यदि आप गुजरात छोड़कर वहां चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो हम सत्येंद्र जैन और सिसोदिया दोनों को छोड़ देंगे और सभी आरोप हटा देंगे।' यह पूछे जाने पर कि प्रस्ताव किसने दिया तो केजरीवाल ने कहा, 'मैं अपने किसी का नाम कैसे ले सकता हूं। प्रस्ताव उनके माध्यम से आया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख