ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया

देहरादून: जोशीमठ में हुई भीषण लैंडस्लाइड के 40 घंटे बाद वाहनों के लिए इस रास्ते को खोल दिया गया है। बता दें कि यहां पहाड़ खिसकने के कारण लैंडस्लाइड हो गई थी और फिर रास्ता लोगों के आवागमन के लिए बंद हो गया था। इस वजह से बद्रीनाथ जा रहे या फिर वहां से दर्शन के बाद वापस लौट रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, 40 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद इस रास्ते को एक बार फिर वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

लैंड स्लाइड होने के कारण जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे को तत्काल बंद कर दिया गया था। साथ ही राहत की बात ये रही कि इस लैंड स्लाइड में किसी भी प्रकार के जान माल के हानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस घटना को वीडियो में भी कैद किया था।

भूस्खलन के बाद बंद हुआ नेशनल हाईवे 7 जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे अब दोबारा खोल दिया गया है। इसके बाद अब चार धाम यात्रियों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुसीबतें कम हो गई है। पहाड़ के टूटने से सड़क भी ब्लॉक हो गयी थी।

नई दिल्‍ली: दक्षिण पश्चिम मानसून देश के अधिकांश हिस्‍सों को अपने आगोश में ले चुका है और इसके चलते देशभर में जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण कई बार नदी-नालों में अचानक पानी आ जाता है और लोगों की जान पर भी बन आती है। हरिद्वार में भी हाल ही में ऐसा ही हुआ है, जब एक बरसाती नदी में अचानक से पानी आ गया और वहां पर खड़ी कई कारें खिलौनों की तरह तैरती नजर आने लगी। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव कारों को बहाकर ले जा रहा है।

अक्‍सर लोग यहां खड़े करते थे वाहन

हरिद्वार के खड़खड़ी में मानसून की पहली ही बारिश में आठ कारें पानी में बह गई। यहां की सूखा नदी में अचानक से पानी आने से कारें बहती नजर आईं। यह घटना हर की पौड़ी के पास की है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पहले ही यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। भारी बारिश के बाद तेज बहाव में यह कारें बह गईं। यह घटना हरिद्वार के खड़खड़ी श्‍मशान घाट पर हुई, जहां पर लोग अक्‍सर अपने वाहनों को खड़ा करते हैं।

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में 26 यात्रियों को ले जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर नदी में गिर गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा रुद्रप्रयाग जिले के रैतोली के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े लोगों को चोटें आई हैं। उत्तराखंड की स्‍टेट डिजास्‍टर रेस्‍पोंस फोर्स से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मरने वालों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

एसडीआरएफ के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर गहरी खाई होने के कारण अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए बचाव और राहत दल के कर्मी नीचे पहुंचे तथा शवों एवं घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना के दौरान एक महिला गाड़ी से छिटककर लगभग 80 मीटर नीचे झाड़ियों में अटक गई थी। एसडीआरएफ के जवानों ने उसे सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

देहरादून: चार धाम यात्रा को शुरू हुए फिलहाल पांच ही दिन हुए हैं। लेकिन जाने वालों का हुजूम केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही लगना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं अब तक चार धाम यात्रा के लिए गए 11 श्रद्धालुओं की मौत भी हो गई है। चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। यात्रा के शुरू होते ही चार धाम में लग रही भारी भीड़ को देखते हुए दो दिनों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिया गया है।

2 दिन तक बंद रहेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

दरअसल, 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। यह फैसला चार धाम की यात्रा के लिए आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में किए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा में पंजीकरण से इतर उमड़ रही भीड़ पर नियंत्रण के लिए सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यसचिव ने बैठक में तय किया है कि बिना पंजीकरण किसी को भी चारधाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर लाएगा, उस पर भी कार्रवाई होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख