ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

वाशिंगटन: अमेरिकी सेना ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन अल शबाब के प्रशिक्षण शिविरों पर ड्रोन से हमला किया, जिसमें डेढ सौ से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा, 'यह सफल हमला था। अमेरिकी खुफिया विभाग को ऐसी सूचना मिली थी कि आतंकवादी बड़े पैमाने पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं और वे सोमालिया में अमेरिका तथा अफ्रीकी संघ के बलों के लिए खतरा थे।' अफ्रीकी संघ शांति सेना ने अल शबाब के आतंकवादियों को सोमलिया की राजधानी मोगादिशू से 2011 में बाहर कर दिया था लेकिन देश के अन्य हिस्सों में यह संगठन अभी भी वहां की सरकार के लिए एक चुनौती बना हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख