ताज़ा खबरें
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

दमिश्क: उत्तरी सीरिया के अलेप्पो में सत्ता पक्ष के बलों एवं विद्रोहियों के बीच समाप्त होने वाले संघषर्विराम की अवधि 48 घंटों के लिए और बढ़ा दी गई है। सेना कमान ने कल एक बयान में बताया कि अलेप्पो और इसके प्रांत में संघषर्विराम की अवधि देर रात एक बजे (स्थानीय समयानुसार) से बुधवार मध्य रात्रि तक 48 घंटों के लिए बढ़ा दी गई है। संघर्ष में अलेप्पो में 22 अप्रैल से अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो जाने के बाद अस्थायी संघर्ष विराम लागू किया गया था। अलेप्पो में कुछ इलाकों में विद्रोहियों और अन्य में सरकारी बलों का कब्जा है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब रूस और अमेरिका ने सीरिया में पांच साल से चल रहे संघर्ष का राजनीतिक समाधान तलाशने के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति जताई है। इस संघर्ष में 2,70,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख