ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

वाशिंगटन: पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत में तनाव चरम पर है। इस बीच अब अमेरिका का भी बयान सामने आया है। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से बात की है और उसका कहना है कि मसले को बातचीत के साथ हल करना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिका, पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के संपर्क में है। इसको लेकर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "अमेरिका दोनों देशों के संपर्क में है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने मुझे इस बारे में एक नोट भी दिया है। इसलिए हम कश्मीर की स्थिति के विषय में भारत और पाकिस्तान से संपर्क कर रहे हैं।''

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री को उम्मीद है कि वे जल्द ही भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। वे अन्य राष्ट्रीय नेताओं और विदेश मंत्रियों को इस मुद्दे पर देशों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

ओटावा: कनाडा में हुए आम चुनाव 2025 के नतीजों ने न सिर्फ राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं, बल्कि खालिस्तानी एजेंडे को भी तगड़ा झटका दिया है। हमेशा से खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन करने वाले जगमीत सिंह को इस चुनाव में बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उनकी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) भी करारी शिकस्त के बाद संकट में आ गई है।

एनडीपी को इस चुनाव में इतनी कम सीटें मिलीं कि पार्टी अब राष्ट्रीय दल का दर्जा भी खो सकती है। कनाडा में राष्ट्रीय दर्जा बनाए रखने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 12 सीटों पर जीत हासिल करनी होती है, लेकिन एनडीपी इसमें विफल रही। यह वही पार्टी है, जिसे कभी खुद जगमीत सिंह “किंगमेकर” के रूप में पेश करते थे। इस बार खुद जगमीत सिंह भी अपनी सीट नहीं बचा सके। वे ब्रिटिश कोलंबिया की बर्नेबी सेंट्रल सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे, जहां उन्हें लिबरल पार्टी के उम्मीदवार वेड चांग से करारी शिकस्त मिली।

ओटावा: कनाडा में हुए आम चुनाव में मार्क कार्नी को नया प्रधानमंत्री चुना गया है। यह जानकारी कनाडा के सरकारी चैनल सीबीसी और सीटीवी न्यूज ने दी है। इस चुनाव में लिबरल पार्टी ने लगातार चौथी बार सरकार बनाई है, जो कनाडा के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस बार लिबरल पार्टी की कमान पूर्व बैंकर मार्क कार्नी के हाथ में थी, जिन्होंने शानदार जीत हासिल की।

उन्होंने चुनाव में पियरे पोइलिवरे की कंजर्वेटिव पार्टी को हराया। अपने प्रचार अभियान के दौरान मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। ट्रंप अक्सर कहते रहे हैं कि कनाडा को अमेरिका में मिला देना चाहिए, जिसके खिलाफ कार्नी ने खुलकर आवाज उठाई।

मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च 1965 को कनाडा के फोर्ट स्मिथ नाम की जगह पर हुआ था। उनका बचपन एडमॉन्टन नाम के शहर में बीता। मार्क कार्नी ने अमेरिका की मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। रिपोर्टस के मुताबिक, वह अपनी जवानी में हॉकी भी खेला करते थे।

इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान सरकार डरी हुई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत कभी हमला कर सकता है। ऐसे में सेना को पूरी तरह से तैयार रखा गया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे, जो लिए जा रहे हैं।

पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क: ख्वाजा आसिफ

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा। इससे पहले सिंधु जल समझौते पर भारत के फैसले से डरकर ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार (26 अप्रैल 2025) को कहा कि वह पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की किसी भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख