ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

हनोई: चीन यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वियतनाम दौरे पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। इस द्विपक्षीय वार्ता में 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस दौरान दोनों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। वियतनाम के साथ दोहरे कराधान, स्वास्थ्य, आईटी और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में समझौते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में शुक्रवार देर रात वियतनाम पहुंचे। पीएम मोदी का शनिवार सुबह भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने हनोई में नायकों और शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी। पिछले 15 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली वियतनाम यात्रा है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए वियतनाम के राष्ट्रपति पहुंचे। दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद निरेाधक और व्यापार जैसे अहम क्षेत्रों पर समझौते हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच 10 समझौतों पर सहमति बनी है। ये समझौते डिफेंस, हेल्थ और स्पेस से जुड़े हैं। आपको बताते चलें कि भारत और वियतनाम के बीच अभी सालाना कारोबार 7400 करोड़ रुपये है। साल 2020 तक इसे बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत-वियतनाम के बीच ब्रह्मोस मिसाइल के अलावा पेट्रोल बोट्स और क्रूड ऑयल सेक्टर में समझौता हो सकता है। एक दिन के वियतनाम दौरे के बाद पीएम रविवार को शुरू हो रहे जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के हांगझोउ जायेंगे।

पीएम मोदी शनिवार शाम चीन के लिए रवाना हो जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख