ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

नई दिल्ली: वर्तमान टेलीकाम आपरेटरों के खिलाफ वाकयुद्ध में पलटवार करते हुए रिलायंस जियो ने उसके मोबाइल नेटवर्क से ट्रैफिक की ‘सुनामी’ पैदा होने के आरोप खारिज किये। रिलायंस जियो इंफोकाम ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो का आउटगोइंग ट्रैफिक व्यस्त समय में भी प्रति ग्राहक प्रति घंटा दो काल से भी कम है जिसके लिए केवल पीओआई की सीमित संख्या की जरूरत होती है। ये काल केवल एक आपरेटर के लिए नहीं हैं बल्कि सभी आपरेटरों में विभाजित हैं। बयान में कहा गया कि वर्तमान आपरेटर इतनी सामान्य काल दर को रिलायंस जियो के ट्रैफिक की सुनामी बता रहे हैं। पांच सितंबर को वाणिज्यिक रूप से सेवाएं शुरू करने वाली रिलायंस जियो ने वर्तमान टेलीकाम कंपनियों पर पर्याप्त संख्या में इंटर कनेक्शन पोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है जिससे कॉल ड्राप की समस्या हो रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख